पूर्व WWE चैंपियन द रॉक फिलहाल अपनी नई फिल्म जुमंजी: वेलकम टू द जंगल के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में हुए इंटरव्यू में उन्होंने हल्क होगन और अपने बंडाना के बारे में दिलचस्प बातें बताईं। दरअसल इसमें दोनों पार्टी के बीच ट्विटर पर हल्की लड़ाई देखने को मिली थी हुआ, जिसमें दोनों ही लैजेंड्स एक बार फिर एक दूसरे का सामना करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं जॉन सीना ने भी दोनों दिग्गजों के बीच होने वाले मैच-अप के बारे में कुछ कहा है। रॉक और होगन ने एक दूसरे का रैसलमेनिया 18 में सामना किया था। उस मैच को 'आइकन Vs आइकन करार दिया गया था और ये मैच कई लोगों की उम्मीदों पर भी निर्भर करता था।' इस मैच को रॉक ने जीता था, लेकिन इस ट्विटर एक्सचेंज ने एक नई फाइट की ओर इशारा कर दिया था। इसे भी पढ़ें: जॉन सीना ने भारत के महान क्रिकेटर की तस्वीर और उनके वचन को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया होगन और रॉक के बीच हुए ट्विटर एक्सचेंज से पता लगा कि दोनों ही जोड़ी एक दूसरे का आमना-सामना करने के लिए तैयार हैं और द चैंप जॉन सीना ने इंटरव्यू में कहा कि WWE में कुछ भी होना मुमकिन है। पूर्व WWE चैंपियन फॉक्स से इंटरव्यू में दो दिग्गजों के आमने-सामने होने वाले फ्यूड की संभावना के बारे में पूछा गया था। रॉक फिलहाल अपनी नई मूवी के प्रमोशन के कामों में जुटे हुए हैं, जिसके वाकइ में कई सारे अच्छें रिव्यू आएं हैं। दूसरी तरफ होगन की बात करें तो वो भी कुछ काफी बड़ा कर रहें हैं, लेकिन हम ढूंढ नहीं पा रहे कि वो क्या कर रहें हैं। लेखक-सैयद अदीम करीम, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया