इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव को देखने आए दर्शकों के लिए ट्रिपल मजा था। पहले उन्हें एक्शन पैक स्मैकडाउन का एपिसोड देखने को मिला, जिसमें 3 चैंपियनशिप मैच हुए और उसके बाद 205 लाइव का एक शानदार एपिसोड आया। लेकिन चीजें यहीं पर ही खत्म नहीं हुई। WrestlingInc की रिपोर्ट के अनुसार लाइव दर्शकों को डार्क मेन इवेंट देखने को मिला, जिसमें स्मैकडाउन रोस्टर के 4 बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे, उस मैच में 2 चैम्पियन भी मौजूद थे। इस हफ्ते के स्मैकडाउन के बाद डार्क मेन इवेंट में वापसी कर रहे जॉन सीना ने डीन एम्ब्रोज़ के साथ टीम बनाकर इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन द मिज और WWE चैम्पियन एजे स्टाइल्स का सामना किया।
यह मैच काफी देरी से शुरू हुआ, क्योंकि यह मैच 205 लाइव के एपिसोड के बाद आया था, लेकिन इस मैच के दौरान भी अच्छा क्राउड़ देखने को मिला। अंत में जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ की टीम ने जीत दर्ज की और क्राउड़ को खुश कर दिया। आप इस हफ्ते की स्मैकडाउन की हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
यह बात ध्यान में रखनी होगी कि एजे स्टाइल्स इससे पहले स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल थे, जहां उन्होंने बैरन कोर्बिन और डॉल्फ जिगलर को हराकर अपने खिताब को डिफ़ेंड किया। दूसरी तरफ डार्क इवेंट मैच में शामिल बाकी तीनों सुपरस्टार्स किसी भी मैच में शामिल नहीं थे, वो सिर्फ शो का हिस्सा ही थे। जॉन सीना ने शो की शुरुआत प्रोमो के साथ की, जहां उन्होंने ऐलान किया वो WWE चैम्पियन से रॉयल रंबल में भिड़ेंगे। साथ में उन्होंने शो के अंत में आकर स्टाइल्स को मैच जीतने पर बधाई दी।