कॉमेडी मूवी 'ब्लॉकर्स ' के हिट होने के बाद, जॉन सीना अब नई मूवी के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि चर्चा में ये है कि वो यूनिवर्सल फिक्चर फिल्म 'द जैनसन डारेक्टिव' में हिस्सा लेने वाले हैं। लेकिन हो सकता है उनके बिजी होने के कारण इस मूवी में डिवाइन 'द रॉक' स्टार करें, जिसके चलते शायद उनका रोल चेंज हो जाए। द जेनसन डायरेक्टिव का रोल, रॉबर्ट ल्यूडलम की नोवल पर आधारित है। इसमें जो रोल है वो रॉक पर फिट बैठता है, लेकिन Variety.com के मुताबिक, रॉक इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं। लेकिन इसके बाद स्टूडियो ने फैसला किया था कि अगर कोई इस रोल में फिट बैठता है, तो जॉनसन प्रोड्यूसर बन जाएंगे। द रॉक ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में फैंस को जानकारी दी, कि उनकी मूवी में जॉन सीना लीड रोल निभाएंगे। दरअसल वो काफी समय से इस मूवी के बारे में चर्चा कर रहे थे, जिसमें वो खुद मेन रोल निभाते। Found my star! Been a long time coming and congrats to my good bud @JohnCena on landing the lead role for our film, THE JANSON DIRECTIVE. And if you screw up, I’m layin’ the smackdown on ya ??? Lets work hard and make a good one. @SevenBucksProd https://t.co/pfYKbBGHAa — Dwayne Johnson (@TheRock) April 30, 2018 रॉक ने इस दौरान जॉन सीना को रोल निभाने के लिए बधाइयां दी और बताया कि कैसे उन्होंने 16 बार रहे WWE चैंपियन के साथ इतिहास शेयर किया। वहीं उन्होंने ये तक बताया कि रैसलमेनिया में मैच के दौरन जब वो घायल हो गए थे, दो मूनशाईन की बैकस्टेज पर सीना ने उनकी हेल्प की थी। इसके बाद, रॉक में अंत में कहा कि मैं आशा करता हूं कि जॉन रोल निभाने से पीछे ना हटे। ये है वो वीडियो जिसमें रॉक ने जॉन से रिलेटेड बाते कहीं। Found my star! Congrats to my good bud John Cena on landing the lead role for our movie, THE JANSON DIRECTIVE. A project that myself, @sevenbucksprod, our production partners and Universal Studios have been developing for years now. Congrats man and I’m excited to go on this journey with you. Thank you for your commitment to the role and remember, as your producer if you screw up, I’m coming to set and droppin’ the People’s Elbow on ya. And you know first hand how devastating my elbow drops can be ??? Congrats my friend and let’s go make a good one. #JansonDirective #JohnCena #SevenBucksProds #CaptivateEnt #WeedRoadPics #MythologyEnt #UNIVERSAL A post shared by therock (@therock) on Apr 30, 2018 at 2:07pm PDT हॉलीवुड में दोनों ही सुपरस्टार्स काफी समय से काम कर रहे हैं, ऐसा पहली बार होगा, जब दोनों साथ में काम करते हुए नजर आएंंगे।वहीं जॉन सीना भी अपनी आले वाली फिल्म द ट्रॉन्सफॉर्मर, 'बम्बलबी' और एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर एक्टर, रॉबर्ट डाउनी जूनियर में रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेखक-अनिर्बन बैनर्जी, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया