रॉयल रंबल की रात देखा गया कि, बुकर टी अनाउंस टीम से बाहर हो गए थे, जिसके बाद माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स टीम को स्टेफनी मैकमैहन ने विमेन रॉयल रंबल मैच के लिए ज्वाइन किया। वहीं WWE ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि रॉ में अब बुकर टी कमेंट्री नहीं करेंगे। बुकर टी को रॉ की अनाउंस टीम में अप्रैल के महीने में डेविड ओटुंगा की जगह रखा गया था, जिसमें बताया गया था कि ओटुंगा फिल्म कैटरीना का शूटिंग के लिए जा रहे हैं, जिसके चलते वो कमेंट्री टेबल पर शूटिंग में व्यस्थ होने के कारण नहीं आ पाएंगे। इसके अलावा बुकर टी का भी टेन्योर अब पूरा हो चुका है। वहीं फिलहाल वो WWE के पे-पर-व्यू किकऑफ ब्रॉडकास्ट में शो के पहले पैनलिस्ट के तौर पर वापसी करेंगे, जिसके चलते वो रॉ में अंबेसेडर के रूप में लगातार दिखाई देंगे। WWE ने स्पष्ट कर दिया है कि जॉनाथन कोचमैन रॉ में रेड ब्रैंड की आवाज़ बनने के लिए माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स को ज्वाइन करने के लिए वापसी करेंगे। दरअसल ये कोचमैन, WWE में काफी समय से इंटरव्यूयर, ब्रॉडकॉस्टर और पूर्व ESPN पर्सनैलिटी के रूप में शामिल थे, जो हाल ही में रॉ 25 में दिखाई दिए थे। वहीं कोचमैन इस हफ्ते की रॉ में कमेंट्री करते हुए दिखे। कोचमैन को देख कर काफी फैंस खुश हुए। कोच ने WWE में 1999 में एटिट्यूड एरा के दौरान इंटरव्यूयर के रूप में शुरुआत की थी, जिसमें रॉ की कमेंट्री टीम को ज्वाइन करने से पहले उनका कई बार द रॉक के साथ सामना हुआ था। उन्होंने रॉ में जनरल मेनेजर के रूप में भी काम किया है और कई बार रिंग प्रतियोगिता में भी शामिल हुए हैं। वहीं आखिरी में वो स्मैकडाउन में कमेंटेटर के रूप में थे। ESPN में लगभग एक दशक तक ऑन-एयर पर्सनैलिटी के रूप में रहने के बाद, जॉनाथन कोचमैन अब स्थायी रूप से कोल और ग्रेव्स को ज्वाइन करने वाले हैं, जिनका ग्रेव्स ने ट्विटर अकाउंट पर लिख स्वागत किया है।बहरहाल, अब आप सभी को रॉ में कोच की शानदार कमेंट्री सुनने को मिलेगी, जोकि पूरे एक दशक के बाद पहली बार अनाउंस टेबल पर वापसी करेंगे। लेखक- गैरी केसेडी ,अनुवादक- मोहिनी भदौरिया