WWE में रविवार को एक्सट्रीम रूल्स में कलिस्तो का सामना होगा रुसेव से होगा, जिनके खिलाफ वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। रुसेव ने रॉ में कुछ हफ्ते पहले 20 मैन बैटल रॉयल जीतकर नंबर 1 कन्टेनडर बने। कलिस्तो ने इस साल रॉयल रम्बल में अल्बर्टो डेल रिओ को हराकर चैंपियनशिप जीती, साथ में ही वो कई बार इस टाइटल को डिफेंड भी कर चुके है जिसमे डेल रियो और रायबैक शामिल है। रेसलिंग की वेबसाइट की माने तो WWE अधिकारी कलिस्तो को लिए एक वोमेन रेसलर तलाश रहे है जोकि रुसेव और लाना के साथ मिक्स्ड टैग टीम मैच में लड़े। इसके पीछे का कारण लाना को फीमेल रेसलर के तौर पर आगे बढ़ाना है। WWE ने लाना को रेसलिंग के लिए ही सिग्न किया था पर उनकी चोटो के कारण वो सिर्फ एक मेनेजर की भूमिका में ही नज़र आ रही है। अपनी चोटों से उभरकर वो अब लाइव इवेंट्स में रेसल करती नज़र आ रही है। लेखक- एल मेजर, अनुवादक- मयंक महता