कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने 2 हफ्ते पहले ही अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया है। अभी तक मेन रोस्टर पर लड़े 3 मैचों में से 2 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। आपको याद दिला दें कि डेब्यू मैच में NXT चैंपियन को जैफ हार्डी (Jeff hardy) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। पिछले हफ्ते उन्हें कीथ ली (Keith Lee) पर जीत मिली, लेकिन Raw के हालिया एपिसोड में कीथ ने उनके खिलाफ मिली हार का बदला पूरा किया है।मेन रोस्टर में मिली दूसरी हार को लेकर क्रॉस ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें जीत क्यों नहीं मिल पाई। उन्होंने ये भी कहा कि पहले जो हुआ, उसे भुलाकर वो अब आने वाले मैचों पर ध्यान देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने अपने वर्कआउट का वीडियो भी शेयर किया है।Out of the ring and back to the drawing board.Didn’t go my way,But that was yesterday.And in this present moment,We can be on course to improving all things if we fully commit to the necessary process.Thank you #ChicagoIt was good to see, hear and feel you again.⏳🤘🏼 pic.twitter.com/SPOsM408FA— Karrion Kross (@WWEKarrionKross) August 3, 2021उन्होंने ट्वीट में लिखा, "जीत मुझे नहीं मिल पाई, लेकिन वो अब बीती बात है। मगर मेरा ध्यान अब वर्तमान स्थिति पर है और खुद में सुधार करते हुए ही हम आगे बढ़ पाएंगे। शिकागो के लोगों का धन्यवाद, आपको एक बार फिर एरीना में देखकर अच्छा लगा।"कैरियन क्रॉस को समोआ जो के खिलाफ WWE NXT टाइटल को डिफेंड करना हैकैरियन क्रॉस चाहे लगातार मेन रोस्टर पर मैच लड़ रहे हैं, लेकिन NXT में इस समय वो समोआ जो के साथ एक बेहद दिलचस्प स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। जो की WWE में वापसी के बाद उनके क्रॉस के साथ कई दिलचस्प सैगमेंट्स देखे जा चुके हैं।P A R T N E R S I N C R I M E .@WWEShop:🔥 https://t.co/km5HrAhMEU⏳ https://t.co/WtvlvY0dw9#WWENXT #FallAndPray pic.twitter.com/V8Je0qrOcy— Karrion Kross (@WWEKarrionKross) February 11, 2021WWE NXT टेकओवर 36 में पूर्व NXT चैंपियन क्रॉस को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं। दूसरी ओर ये भी देखना दिलचस्प होगा कि मौजूदा NXT चैंपियन के लिए मेन रोस्टर में चीजें किस दिशा में आगे बढ़ती हैं। ये भी देखने योग्य बात है कि मेन रोस्टर में क्रॉस को स्कार्लेट का साथ नहीं मिल रहा है, जिनके साथ उनका परफॉरमेंस एक अलग लेवल का होता है।