'WWE में काम करने की वजह से अच्छा रेसलर बन पाया'

UFC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले और पूर्व WWE सुपरस्टार केन शैमरॉक हाल ही में ब्राउन एंड स्कूप पॉडकास्ट में नजर आए। ewrestlingnews।com के कारण उनके इंटरव्यू के कुछ महत्वपूर्ण अंश जानने को मिले। WWE में अपने समय के बारे में बात करते हुए शैमरॉक ने विंस मैकमैहन को सीमाएं पार करने का श्रेय दिया, जिसकी बदौलत उन्हें एटीट्यूड युग के सबसे बदमाश चरित्र वाले रेसलर बनने की छवि बनाने में कामयाबी मिली। उन्होंने कहा, 'जब शुरुआत की तो मैं अच्छा नहीं कर पाया। रेटिंग्स तब नहीं थी। जब मैं वहां पहुंचा, मेरे ख्याल से विंस ने सीमा पार करने की ठान रखी थी। उन्होंने टीवी पर कहने के लिए कहा कि आप क्या कर सकते हो और क्या नहीं। उन्होंने इसे बढ़ावा दिया। उन्होंने ऐसे चरित्र वाले रेसलरों का बढ़ावा दिया जो बेहूदा नहीं, बदमाश चरित्र थे। पूर्व WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन ने रॉक के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें हॉलीवुड स्टार से बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा, 'उनके साथ काम करके मैं बेहतर रेसलर बना क्योंकि रेसलिंग के दौरान मुझे उनसे, उनके पिता और उनके परिवार से काफी कुछ सीखने को मिला। माइक पर बोलने की उनकी कहा और काम करने का अंदाज शानदार है। वह एक शानदार प्रतिभा हैं। यह ध्यान देने लायक बात है कि केन शैमरॉक उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जो सिर्फ WWE के साथ ही नहीं बल्कि UFC और TNA के साथ भी काम करते हैं।