WWE में द न्यू डे बहुत ही फेमस टैग टीम है। अब इस टीम के सदस्य कोफी किंग्सटन ने टैग टीम इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोफी किंग्सटन WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। कोफी कंपनी में अब तक 954 दिनों तक टैग टीम चैंपियन रहे हैं, उन्होंने इस दौरान बिली गन के रिकॉर्ड को तोड़ा।
बिली गन स्मोकिंग गंस, द न्यू ऐज आउटलॉज़ और बिली-चक के साथ मिलकर अलग-अलग समय 953 दिन तक चैंपियन थे। उनके बाद मिस्टर फुजी का रिकॉर्ड था, जोकि 932 दिन तक चैंपियन बने हुए थे।
मौजूदा समय में स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन कोफी किंग्सटन ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद ट्विटरपर प्रतिक्रिया जाहिर की। कोफी ने लिखा, "बड़ी ही विचित्र उपलब्धि है। इस कामयाबी के लिए अपनी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। ये सफर काफी शानदार रहा है।"
यहां सबसे खास बात सीएम पंक की प्रतिक्रिया रही। सीएम पंक ने ट्विटर पर कोफी किंग्सटन की तारीफ की और उन्हें बधाई दी।
कोफी किंग्सटन ने WWE करियर में अब तक 8 बार टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की है। कोफी 4 बार WWE और रॉ टैग टीम चैंपियन रहे हैं। इसमें चैंपियन वो इवान बॉर्न, आर ट्रुथ, बिग ई और जेवियर वुड्स के साथ रहे हैं। वो 3 बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन न्यू डे टीम के साथ रहे और एक बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन सीएम पंक के साथ रहे। WWE में कोफी किंग्सटन रॉयल रम्बल और बैटल रॉयल मैचों में अलग-अलग करतब करने के लिए जाने जाते हैं।
37 साल के कोफी किंग्सटन साल 2006 से WWE का हिस्सा हैं, वो कंपनी में 4 बार इंटरकॉन्टिनेंटल, 3 बार यूएस चैंपियन और 8 बार टैग टीम टाइटल जीत चुके हैं। हालांकि अभी उन्हें करियर में एक बार भी WWE टाइटल नहीं मिल पाया है।