रोमन रेंस द्वारा SmackDown को अपना 'यार्ड' कहने पर कोफी किंग्सटन की प्रतिक्रिया सामने आई

Enter caption

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस सुपरस्टार शेकअप के बाद अब स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन चुके हैं। रोमन रेंस पहले रॉ को अपना 'यार्ड' कहते थे लेकिन जब उनकी स्मैकडाउन लाइव में एंट्री में हुई तो उन्होंने स्मैकडाउन लाइव को अपना यार्ड बना लिया।

रोमन रेंस द्वारा स्मैकडाउन लाइव को अपना यार्ड कहने पर कोफी किंग्सटन ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि हाल ही में कोफी किंग्सटन ने रैसलमेनिया 35 में डैनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।

ये भी पढ़ें: WWE Superstar Shake-Up 2019: ब्रांड बदलने वाले 30 सुपरस्टार्स की पूरी जानकारी

रोमन रेंस ने पहले ट्वीट कर लिखा स्मैकडाउन लाइव मेरा नया यार्ड लेकिन मेरे पुराने नियम यहां भी चलेंगे। रोमन रेंस के इस ट्वीट पर कोफी किंग्सटन ने जवाब देते हुए एक इमोजी शेयर की है जो कि इस यह बताना चाह रही है कि वह रोमन रेंस की इस बात से कन्फ्यूज हैं।

कोफी किंगस्टन के इस ट्वीट से शायद कंपनी कोफी किंग्सटन और रोमन रेंस के बीच नई स्टोरीलाइन शुरू करने का इशारा कर रही है। भविष्य में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि फैंस को कोफी किंग्सटन बनाम रोमन रेंस के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

फिलहाल कोफी किंग्सटन के पास कंपनी में WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं आ रहा है। ऐसे में कंपनी रोमन रेंस को एक विकल्प के रूप में WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन के खिलाफ बुक कर सकती है।

रोमन रेंस के स्मैकडाउन लाइव में जाने से ब्लू ब्रांड को काफी फायदा होगा। ब्लू ब्रांड पर पिछले काफी समय से रोमन रेंस जैसे टॉप सुपरस्टार की जरूरत थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं