CBS Sports के साथ इंटरव्यू में, रॉ के जनरल मेनेजर कर्ट एंगल ने जेसन जॉर्डन के WWE सफर के बारे में बात की। वहीं WWE यूनिवर्स ने जॉर्डन को जल्द पुश मिलने पर तर्क और उनकी स्टोरीलाइन को खराब बताया है, लेकिन एंगल इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। 2017 के मिड से इस कहानी की शुरुआत तब हुई थी जब कर्ट एंगल को मिस्टीरियस टेक्स्ट मैसेज आने लगे और वहीं से उनकी लाइफ के कुछ खराब पल शुरू होने लगे। जॉर्डन ने रॉ में अपने करियर की शुरुआत की। मेन इवेंट लेवल पर जेसन जॉर्डन को पुश देने के लिए WWE के पास बहुत प्लान हैं। पहले जेसन जॉर्डन अमेरिकन अल्फा में थे लेकिन बाद में वो मेन रोस्टर में आकर मैच लड़ने लगे। सर्वाइवर सीरीज में भी जेसन को मौका मिल सकता था लेकिन उनकी जगह ट्रिपल एच ने ली थी। वहीं अब जिस तरह कर्ट को जॉर्डन जवाब दे रहे है उससे सब उन्हें हील समझ रहे हैं। जबकि एंगल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों के बीच की स्टोरीलाइन काफी बेहतरीन और अच्छी साबित होगी। एंगल ने CBS Sports से जॉर्डन के प्रति फैंस के रिजेक्शन के बारे में कहा" आपको पता है कि क्या सबसे खराब लगता है? कई फैंस जॉर्डन को लड़ते हुए नहीं देखना चाहते। कुछ फैंस का कहना है कि,'हमें वो रियल लाइफ में नही पसंद।' एंगल ने कहा कि विंस मैकमैहन को सब पता था कि फैंस कैसे रिएक्ट करेंगे और लगता है कि ये सब प्लान के हिसाब से हुआ है। हालांकि जो भी अब तक होता आ रहा है उस बारे में विंस को सब पता था कि फैंस का क्या रिएक्शन होने वाला है। कई फैंस ने बोला कि वो अच्छा नहीं कर रहे हैं, उन्हें हटा देना चाहिए, क्योंकि हम उन्हें देखना पसंद नहीं करते। लेकिन फिलहाल स्टोरीलाइन ने डेवलप करना शुरू कर दिया है, जोकि अब काफी अच्छा है। जेसन काफी अच्छा कर रहे हैं और अपनी स्टोरीलाइन को भी वो काफी अच्छें से निभा रहे हैं। देखते हैं कि इसका क्या फ्यूचर होता है। एंगल से पूछा गया कि अगर जॉर्डन ने द रॉक की तरह जब वो रॉकी माविया थे, उस बेबीफेस करेक्टर को रिजेक्ट कर दिया तो? एंगल ने सहमती व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोग जॉर्डन को मेन इवेंट लेवल टेलेंट के तौर पर स्वीकार करेंगे। फिलाहल जेसन जॉर्डन का मुकाबला समाओ जो के साथ है और लगा रहा है कि वो धीरे-धीरे विलन के रूप में आएंगे। उम्मीद है कि WWE के पास द गोल्ड ब्लडिड के लिए काफी बड़े प्लान हैं। लेखक- रोहिन नाथ, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया