कर्ट एंगल को हम एक लम्बे समय से काम करते देखते आ रहे हैं लेकिन अब रैसलमेनिया 35 में वो अपने रैसलिंग करियर को अलविदा कहते हुए संन्यास ले लेंगे। पिछले हफ्ते के शो में कर्ट एंगल ने खुलासा किया कि वो अपना आखिरी मैच बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ेंगे।बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ने के फैसले पर कर्ट एंगल की आलोचना भी हुई है। इसके बाद कर्ट एंगल ने अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में अपनी तैयारी की जानकारी देंगे। View this post on Instagram The “Kurt Angle Farewell Tour” continues this week on Monday Night Raw. Don’t miss it! 😃😃😃 #itstrue A post shared by Kurt Angle (@therealkurtangle) on Mar 21, 2019 at 11:08am PDTकुछ हफ्ते पहले कर्ट एंगल ने अपने फेयरवेल टूर की घोषणा की और उसमें वो उन स्टार्स से लड़ रहे हैं जो कर्ट एंगल को अपना आइडल मानते हैं। पिछले हफ्ते उनका मैच अपोलो क्रूज से हुआ तो इस हफ्ते उनका चैड गैबल से हुआ।कर्ट एंगल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं और उन्होंने स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में ऐसा काम किया मानो जैसे वो इसी के लिए बने हैं। वो ट्रिपल क्राउन चैंपियन हैं, ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके हैं और WWE हॉल ऑफ फेम में भी जगह बना चुके हैं। केवल इतना ही नहीं वो कई बार TNA वर्ल्ड चैंपियन, TNA ट्रिपल क्राउन अपने नाम कर चुके हैं और TNA हॉल ऑफ फेम में भी जगह बना चुके हैं।कर्ट एंगल ने घोषणा की वो अपना फेयरवेल टूर इस हफ्ते भी जारी रखेंगे। हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि उनका विरोधी कौन होगा। अपने फेयरवेल टूर में कर्ट एंगल ने एक बात साफ कर दी है कि उनमें आज भी क्षमता है।इसके साथ ही धीरे धीरे कर्ट एंगल रैसलमेनिया पर कर्ट एंगल बनाम बैरन कॉर्बिन के मैच की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि ये सबका ड्रीम मैच नहीं होगा लेकिन रैसलमेनिया में हमे यही मैच देखने मिलेगा। हो सकता है जॉन सीना इस मैच में दखल देकर बैरन कॉर्बिन की जगह ले लें।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं