कर्ट एंगल ने Raw का जनरल मैनेजर बनने के पीछे की वजह का खुलासा किया

द रैसलिंग एस्टेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यू जर्सी के फ्रीफ़ोल्ड में ई प्ले अमेरिका के हुए सवाल जवाब में कर्ट एंगल ने कई विषयों पर खुलकर बात की। उन्होंने कई सवालों का जवाब देते हुए रॉ का जनरल मैनेजर बनने के पीछे की वजह बताई।

इसी साल रैसलमेनिया के समय कर्ट एंगल को WWE के हॉल ऑफ फेम में जगह दी गयी थी और फिर इसके बाद हुए TLC पीपीवी में हुए उन्होंने 11 साल बाद रिंग में वापसी की।

रैसलमेनिया के बाद कर्ट एंगल को रॉ का जनरल मैनेजर बनाया गया, जहां वो रिंग में लड़ने की जगह बाहर से काम देखा करते थे। इससे उनके चोटिल होने का खतरा बेहद कम था।

कर्ट एंगल ने उस समय को याद किया, जब 11 साल पहले वो WWE के रिंग में लड़ते थे। इसके बाद वो साल 2016 तक इम्पैक्ट रैसलिंग में भी काम किया। इसके वो इंडी सर्किट गए जहां उन्होंने रे मिस्टेरियो, कोड़ी रोड्स और अल्बर्टो डेल रियो जैसे स्टार्स के खिलाफ काम किया।

लेकिन इस सवाल जवाब के बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तब सामने आई जब एंगल ने खुलासा करते हुए कहा वो 2013 से WWE से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विंस मैकमैहन को उनपर भरोसा नहीं था। इस ओलंपिक हीरो को एक समय नशे की काफी लत थी।

WWE से जुड़ने के बाद कर्ट एंगल ने तुंरन्त रिंग में वापसी नहीं की और इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा:

“मुझे अपने आप को सही साबित करने में चार साल लग गए। मैं 49 का हूँ और पांच बार मेरी गर्दन टूट चुकी है। इसलिए विंस मैकमैहन नहीं चाहते थे कि मैं दोबारा रैसलिंग करने रिंग में आऊं। वो देखना चाहते थे कि क्या मैं ड्रग टेस्ट और फिजिकल टेस्ट पास कर पाता हूँ या नहीं।”

कर्ट एंगल इस समय मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर हैं और रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच से लड़ने की तैयारी में हैं।

कर्ट एंगल महानतम प्रोफेशनल रैसलर्स में से एक हैं। एंगल एक उम्दा परफ़ॉर्मर हैं और उन्हें वापस रिंग में लड़ते देखना खुशी की बात है। हम उन्हें और ज्यादा से ज्यादा रिंग में लड़ते देखना पसंद करेंगे।

लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी