रुसेव जिस तरह के सुपरस्टार दिखते है, असल लाइफ में वो ऐसे है नहीं। रिंग में गुस्से वाले रुसेव ने लाना के साथ मजाक करते हुए उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। लाना जो रुसेव की पत्नी है उनके साथ पहली बार नहीं ब्लिक कई बार ये मजाक कर चुके हैं।
रुसेव को हमेशा से ही एंटी अमेरिकन के रुप में देखा गया है। रुसेव का सबसे ज्यादा फिउड जॉन सीना और रोमन रेंस के साथ पसंद किया गया है। रुसेव की स्टोरीलाइन में हमेशा से रशिया और अमेरिका को दिखाया गया है। वहीं अब रुसेव ने अकाउंट हैक करने के बाद से काफी सारी चीजें पोस्ट की है। पोस्ट्स को देखते हुए लग रहा है कि रुसेव हैरी पोटर के बड़े फैन है। जब रुसेव चोटिल थे तो हैरी पोटर की फ्रैंचाइजी में गए थे।
खैर, लाना के साथ रुसेव ने मजाक किया जो काफी दिलचस्प रहा। अब रुसेव के लिए WWE स्टोरीलाइन क्या है इसकी जानकारी सामने नहीं आई जबकि अब रुसेव अपना दिन जरुर मनाया करेंगे