Create

WWE के मॉन्स्टर सुपरस्टार ने 2 विरोधी रैसलरों का करियर खत्म करने की धमकी दी

Ankit

NXT में पिछले कुछ महीनों से लार्स सूलिवन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस सुपरस्टार ने अपने सभी विरोधियों को धूल चटाई है। इतना ही नहीं कैसिस ओह्नो और रोड्रिक स्ट्रॉन्ग भी इनके वार से नहीं बच पाए। हालांकि लार्स को कंटेंडरशिप के लिए हुए फेटल 4 वे मैच में हार का सामना करना पड़ा, बावजूद इसके उन्होंने अपना नया लक्ष्य तय कर लिया है। "मैं यहा लोगों को चैटिल करने आया हूं। जिसके कारण वो महीनों के लिए बाहर हो जाए। लेकिन अब मैं मौके का ज्यादा इंतेजार नहीं कर सकता। मैं अब किसी का करियर खत्म कर के रहुंगा। " लार्स ने अपने गिमिक को काफी शानदार अंदाज में निभाया है। लार्स ने कई सारे रैंडम टैग टीम मैच लड़े लेकिन एक बार अपने पार्टनर पर अटैक कर उन्होंने सभी को चौंका दिया था। इन सब के बाद उन्हें रोस्टर में अच्छा पुश मिला। फेटल 4 वे मैच में जॉनी गर्गानो, एलिस्टर ब्लैक और कैलिन डेन ने मिलकर हराया था। वहीं कैलिन डीन ने उन्हें अनाउंस टेबल स्प्लैश मारा था। हालांकि अब लार्स अपना बदला लेना चाहते है और जिसके लिए वो डैन और ब्लैक को धमकी दे चुके है।

वहीं अब ब्लैक का फिउड अनडिस्प्यूटेड एरा के खिलाफ है जिससे लग रहा है कि लार्स ने ब्लैक को कोई खतरा नहीं होगा। वहीं उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लार्स बनाम कैलिन डैन का मैच देखने को मिल सकता है।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment