क्रिसमस डे के दिन हुई रॉ में सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने मेन इवेंट में शेमस और सिजेरो को हराकर WWE रॉ टैग टीम का खिताब अपने नाम किया। इस मेन इवेंट के बाद फैंस को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। @_WrestlingZone_ Dark Match en Chicago , Strowman vs Kane en last man standing pic.twitter.com/ouNSsYuy85 — Gutierrez (@gutierrezle1127) December 26, 2017 ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन का मैच दो हफ्ते पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए हुआ था लेकिन काउंट आउट के जरिए इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद रॉ के जनलर मैनेजर कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते एलान किया कि केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रॉयल रंबल में ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ेंगे। जैसे ही रॉ ऑफ एयर हुई सबसे पहले कर्ट एंगल ने अपने बेटे जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस को टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की बधाई दी। Strowman beat Kane in a Last Man Standing dark match. pic.twitter.com/IU50ntZCYs — ProWrestling.com (@pw_dotcom) December 26, 2017 इन सबके बाद केन और स्ट्रोमैन का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। इस मुकाबले में केन के ऊपर स्ट्रोमैन काफी हावी दिखे। स्ट्रोमैन ने केन को टेबल पर भी पटका और जीत हासिल की । इस जीत से स्ट्रोमैन का रॉयल रंबल पे-पर-व्यू के लिए मनोबल बढ़ गया होगा। आपको बता दे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन की दुश्मनी TLC के दौरान शुरु हुई थी। जिसके बाद से ये दोनों दानव एक दूसरे पर अटैक करते हुए आए है। खैर, अब 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी ) को होने वाली रॉयल रंबल के लिए केन और स्ट्रोमैन का सामना ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होगा। लेकिन उससे पहले यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर नए साल की पहली रॉ में दस्तक देने वाले है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जब लैसनर रॉ में आएंगे तो क्या स्ट्रोमैन और केन पर अटैक करेंगे या फिर कहानी कुछ रोमांचक देखने को मिलेगी।