WWE ने हाल ही में अपने आने वाले मिक्स्ड मैच चैलेंज की लेटेस्ट टैग टीम के बारे में WWE ऐप और सोशल मीडिया द्वारा बताया है। "द आर्टिस्ट" शिंस्के नाकामुरा और "क्ववीन ऑफ ब्लैक हार्ट" नटालिया को फैंस एक साथ रिंग में देख पाएंगे। WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज एक सिंगल-एलिमिनेशन टूर्नामेंट हैं, जिसमें WWE के मैन और विमेंस सुपरस्टार साथ में लडेंगे। दरअसल ये टूर्नामेंट फेसबुक पर हर मंगलवार को आप सभी को देखने को मिलेगा, लेकिन 16 जनवरी स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद। शिंस्के नाकामुरा और नटालिया के टैग टीम की घोषणा, बेली और इलायस की टीम की घोषणा के साथ की गई। बेली के पार्टनर के लिए समोआ जो, इलियास और जैसन जॉर्डन के बीच फैंस द्वारा वोटिंग की गई थी, लेकिन समोआ जो को इंजरी होने के कारण, उनकी जगह इलायस टूर्नामेंट में जाएंगे।
नाकामुरा और नटालिया की WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज की टीम की घोषणा 10वें स्थान पर की गई हैं। वहीं ये पूरी लिस्ट है, जिसमें बाकी की टीम के नाम शामिल है:
- एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन
- शार्लेट फ्लेयर और बॉबी रूड
- साशा बैंक्स और फिन बैलर
- लाना और रूसेव
- नेओमी और जिम्मी उसो
- नाया जैक्स और अपोलो क्रूज
- असुका और द मिज
- एलिसा फॉक्स और गोल्डस्ट
- बेली और इलायस
बहरहाल हर एपिसोड 12 मिनट का होगा, जिसमें विजेता टीम को $100K से सम्मानित किया जाएगा। WWE में जो रूल्स मिक्स्ड मैच के लिए इस्तेमाल होते हैं ठीक वैसे ही अब किए जाएंगे, जिसमें मैन का सामना मैन से होगा और विमेंस का सामना विमेंस से। मिक्स्ड मैच चैलेंज के लिए अब केवल एक ही हफ्ता बचा है, जिसके पहले सीरीज का डेब्यू 16 जनवरी को फेसबुक पर किया जाएगा। आप इस शो को वेब ब्राउज़र और अपने स्माटर्फोन या टैबलेट में फेसबुक पर देख सकते हैं।