ऑल रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने अगले साल होने वाले रॉयल रम्बल की जगह का एलान कर दिया है। शनिवार को हुए लाइव इवेंट के दौरान ये घोषणा की गई कि 2017 का रॉयल रम्बल लॉस एंजलिस हो हुई। हालांकि WWE की तरफ से अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है कि कबसे टिकटों की बिक्री शुरु हो जाएगी। रॉयल रम्बल 2017 की तारीखों का एलान भी नहीं हुआ है। ये ब्रैंड स्पलिट के बाद होने वाला पहला रॉयल रम्बल होगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE रॉयल रम्बल में पुरानी शर्त के साथ जाएगी या उसमें कुछ नई शर्त जो़डेगी। इससे पहले रॉयल रम्बल जीतने वालों को अपनी पसंद के किसी भी चैंपियन से लड़ने का मौका मिलता था। जब WWE ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को WWE चैंपियनशिप में कम्बाइन कर दिया, उसके बाद ये शर्त हटा दी गई।