2012 में वापसी करने के बाद से लैसनर करीब ढाई साल से WWE के सभी स्टार्स पर हावी रहे हैं। आठ साल तक WWE से दूर रहने वाले ब्रॉक ने रैसलमेनिया XXVIII में जॉन सीना को F5 देकर अपने दूसरी पारी की शुरुआत की। उसके बाद से वे हर फिउड जीतते आएं हैं। लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2016 की कहानी कुछ और थी।
द बीस्ट को चित करने के लिए गोल्डबर्ग को केवल डेढ़ मिनट लगे। इस मैच के नतीजे ने कई सवाल खड़े किये और ऐसे निर्णय को लेकर कई थ्योरी बनाई जा रही है। इसके अलावा इसके नतीजे ने बैकस्टेज कईयों को चौंका दिया। PWInsider के अनुसार अधिकतर लॉकर रूम के लोगों को मैच के नतीजे का ज़रा सा भी अंदेशा नहीं था। लाखों लोगों की तरह ही वे भी इसे देखकर चौंक उठे।
ट्विटर पर पूर्व और मौजूदा WWE स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन बब्बा रे डडली ने गोल्डबर्ग के बारे में कहा:
मौजूदा NXT इंटरव्यूअर कैथी कैली ने चौंकते हुए जानना चाहा की मैच कितने देर में खत्म हुआ।. @Goldberg is the one, who beat the one, that put the 1, in 21-1. #SurvivorSeries
— Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) November 21, 2016
मैच के नतीजे के बाद रॉ के जनरल मैनेजर मिक फॉली ने लॉकर रूम की प्रतिक्रिया बताई।
Did anyone count how many seconds that was???! ??? Congrats @Goldberg #SurvivorSeries — Cathy Kelley (@catherinekelley) November 21, 2016
"What the.F*#k" seems to be the phrase of choice in the @WWE dressing room!#BrockvsGoldberg #SurvivorSeries
— Mick Foley (@RealMickFoley) November 21, 2016