2012 में वापसी करने के बाद से लैसनर करीब ढाई साल से WWE के सभी स्टार्स पर हावी रहे हैं। आठ साल तक WWE से दूर रहने वाले ब्रॉक ने रैसलमेनिया XXVIII में जॉन सीना को F5 देकर अपने दूसरी पारी की शुरुआत की। उसके बाद से वे हर फिउड जीतते आएं हैं। लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2016 की कहानी कुछ और थी। द बीस्ट को चित करने के लिए गोल्डबर्ग को केवल डेढ़ मिनट लगे। इस मैच के नतीजे ने कई सवाल खड़े किये और ऐसे निर्णय को लेकर कई थ्योरी बनाई जा रही है। इसके अलावा इसके नतीजे ने बैकस्टेज कईयों को चौंका दिया। PWInsider के अनुसार अधिकतर लॉकर रूम के लोगों को मैच के नतीजे का ज़रा सा भी अंदेशा नहीं था। लाखों लोगों की तरह ही वे भी इसे देखकर चौंक उठे। ट्विटर पर पूर्व और मौजूदा WWE स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन बब्बा रे डडली ने गोल्डबर्ग के बारे में कहा:
मौजूदा NXT इंटरव्यूअर कैथी कैली ने चौंकते हुए जानना चाहा की मैच कितने देर में खत्म हुआ।
मैच के नतीजे के बाद रॉ के जनरल मैनेजर मिक फॉली ने लॉकर रूम की प्रतिक्रिया बताई।
इतनी जल्दी गोल्डबर्ग के हाथों लैसनर को पूरी तरह से तबाह होते देखने पर कईयों को यकीन नहीं हुआ होगा। हालांकि इस निर्णय ने बहुत सुर्खियां बटोरी और यरः अच्छी बात है। इससे WWE को फायदा होगा। अब उन्हें केवल इस मौके को भुनाना होगा। वहीँ रैसलर्स को बैकस्टेज दर्शक के रूप में मैच देखने देने का निर्णय भी अच्छा था। इससे सभी ने अपनी-अपनी असली प्रतिक्रिया दी थी। कई टैलेंट्स ने ट्विटर के ज़रिये अपनी राय व्यक्त की है। रॉ और गोल्डबर्ग अपनी जीत के बाद कुछ कहेंगे और ये देखना रोचक होगा की इसके बाद WWE लैसनर और गोल्डबर्ग को लेकर पहले रॉयल रम्बल और फिर रैसलमेनिया की और कैसे बढ़ेगी।