ल्यूक हार्पर को इस वीकेंड स्मैकडाउन लाइव के साउथ अमेरिकी टूर से उनके घर छुट्टी पर भेजा गया, ताकि वो अपने दूसरे न्यू बॉर्न बेबी के जन्म पर अपनी वाइफ के साथ रहें। ल्यूक हार्पर अपने WWE के 4 सालों के कार्यकाल के दौरान वायट फैमिली से जुड़े रहे। हालांकि हार्पर एक पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने और उनके मेंबर एरिक रोवन ने हाल ही में अपने नए कैरेक्टर द ब्लजिन ब्रदर्स का शो पर डैब्यू कराया और स्मैकडाउन टैग टीम डीविजन में अपने बेहतर पुश किया। WWE के बाहर, हार्पर ने 2008 में सिंडी सिन से शादी करली थी। इन दोनों का एक ब्रॉडी के नाम का बेटा भी है, क्योंकि हार्पर इंडिपेंडेंट रैसलिंग में ब्रॉडी ली नाम से लड़ते थे। ये नाम उन्होंने इसलिए रखा था क्योंकि वो WWE में दोबारा इसको इस्तेमान नहीं कर पाएंगे और उसी के बाद 2012 में जब उनका बेटा हुआ तो उन्होंने तुरंत ये नाम रख दिया। WWE यूनिवर्स थोड़ा चिंतित होने लगे, जब उन्हें पता लगा कि हार्पर को टूर से घर भेजा गया है, लेकिन PWInsider ने बताया कि पूर्व टैग टीम चैंपियन हार्पर और उनकी वाइफ को दूसरा बेटा हुआ है, जिस वजह से ल्यूक हार्पर को टूर के बीच में घर भेज दिया गया। ल्यूक हार्पर को जल्दी लैटिन अमेरिकी टूर को बीच में छोड़कर घर आना पड़ा क्योंकि उनकी पत्नी को समय से पहले लेबर पेन शुरु हो गया था। उनकी डिलीवर समय से पहले हुई। हार्पर और रोवन स्मैकडाउन लाइव में टैग टीम डिविजन में शानदार शुरुआत कर चुके हैं। वहीं हार्पर भी WWE TV से ज्यादा दूर नहीं रह सकते। टैग डिवीजन में ब्लजिन ब्रदर्स ने जो इम्पैक्ट बनाया था, वो उन्हें जारी रखने की जरूरत है, लेकिन ये देखकर खुशी हुई कि WWE ने उन्हें अपनी वाइफ और बेटे के साथ समय बिताने के लिए टाइम दिया।