WWE के पूर्व सुपरस्टार मार्क हैनरी ने संन्यास के बाद क्या बोला?

Ankit

PWInsider ने बताया है कि सुपरस्टार मार्क हैनरी ने पिछले साल अक्टूबर को अपने रिटायरमेंट के बारे में बोल दिया था। वहीं हैनरी के मुताबिक फैंस उनके अच्छे प्रदर्शन को हमेशा याद रखे। जबकि बढ़ती उम्र के प्रदर्शन को कभी नहीं देखे ।हैनरी ने बताया कि उनका रैसलिंग का समय पूरा हो गया है। मार्क हैनरी पूर्व ओलपिंक वेटलिफ्टर, पावर-लिफ्टर और प्रोफेशनल स्ट्रॉन्गमैन रहे चुके हैं। हैनरी ने 1990 के बीच में WWE में कदम रखा था और उन्होंने अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट मैमोरियल बैटल रॉयल में खेला था। ESPN की 30 फॉर 30 डॉक्यूमेंट्री में रिक फ्लेयर को पिछले साल हैनरी ने अपने रिटायरमेंट पर बोला था। वहीं अभी भी कुछ वैसा ही मार्क ने बोला है। "मैं रिटायर हो चुका हूं। मैं बूढा हो गया हूं। मैं चाहता हूं कि फैंस मेरे अच्छे प्रदर्शन को हमेशा याद रखे, मैरे बेकार सैगमेंट्स पर हंसे नहीं। अब मैं अपना रिटायरमेंट को एंजॉय कर रहा हूं। " हैनरी ने बताया कि अगर कभी उनको मौका मिलता है तो शायद वो फिर से रिंग में दस्तक दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो रिक फ्लेयर की तरह बनना चाहते है जो 7 से 8 बार रिटायर हो चुके हैं। अपने करियर के दौरान मार्क हैनरी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, WWE ECW चैंपियन और यूरोपियन चैंपियन भी रहे हैं। साल 2006 से 2011 तक मार्क हैनरी मेन इवेंट का हिस्सा भी रहे हैं। वहीं अपने शानदार योगदान से मार्क ने लगभग आने वाले वक्त में हॉल ऑफ फेम में जगह पक्की कर ली है। फिलहाल, मार्क हैनरी WWE में प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे है। वहीं रिंग में वापसी के लिए उन्होंने कई रास्ते खोल रखे हैं। वैसे देखा जाए तो मार्क हैनरी WWE टीवी पर रिटायरमेंट का एलान नहीं किया है। शायद आने वाले वक्त में मार्क हैनरी एक वैटरन रैसलर की भूमिका में मेन रोस्टर में नजर आ सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications