बस्टेड ओवन रेडियो में हाल ही में गेस्ट के तौर पर WWE के अनुभवी सुपरस्टार मार्क हैनरी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने डेव लैगरीका और बुली रे से खास बातचीत की। वहीं हैनरी ने रैसलिंग के होस्ट के जुड़ी हुई कुछ बातें और WWE के स्टार, लीडर ऑफ बैलर क्लब, फिन बैलर के बारे में चर्चा की। दरअसल कई रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व WWE हैवीवैट चैंपियन मार्क हैनरी ने प्रो रैसलिंग में अपनी कुछ महीने पहले रिटायरमेंट की घोषणा की थी। हैनरी WWE के अनुभवी स्टार हैं और फिलहाल 46 साल के हैं। उन्होंने WWE में एटिट्यूड एरा के दौरान अपना डेब्यू नेशन ऑफ डॉमिनेशन में लेजेंड्री फैक्शन के हिस्सा के रूप में किया था, जिस वक्त उसमें रॉन साइमंस, द रॉक, ओवन हार्ट के अवाला और भी सुपरस्टार शामिल थे। हालांकि, हैनरी ने ये पक्का कर दिया है कि फिलहाल वो नहीं लड़ेंगे, लेकिन WWE के साथ उन्होंने “एंबेसडर” की डील साइन की है। बस्टेड ओवन के साथ चर्चा के दौरान मार्क ने हाल ही के इंटरकॉन्टीनेंटल चैंपियन रोमन रेंस और पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें रेंस का रिंग के अंदर का एक्शन बेहद पसंद हैं, जोकि हैनरी के मुताबिक बहुत मजबूत और रिंग में अपनी काबिलियत को साबित करने में सक्षम हैं। हालांकि, दूसरी तरफ मार्क हैनरी ने कहा कि वो पूर्व NXT चैंपियन फिन बैलर के आगे के सफर को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। दरअसल वो फिन को WWE में एक प्रमुख किरदार के रूप में देखना चाहते हैं। पूर्व ECW वर्ल्ड चैंपियन ने यह भी कहा कि बैलर को थोड़ा एंबिशियस होने की जरूरत हैं और खुद को अपने अपने आप विश्वास करना चाहिए, जहां वो इस वक्त खड़े हैं। उन्होंने कहा, "जब-जब वो टीवी पर आते हैं, मैं वाकई में देखने के लिए उतावला रहता हूं कि फिन बैलर के लिए आगे क्या होगा।" WWE रिंग में मार्क हैनरी की उपस्थिती को लेकर उनके फैंस को फिलहाल कोई अंदाजा नहीं है। हालांकि रॉ की 25वीं सासगिरह के एपिसोड में वो जरूर दिखाई देंगे। लेखक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया