पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मार्क हैनरी का हाल ही में वेलमेनिया में पोस्ट-रैसलिंग पोडकास्ट के साथ इंटरव्यू हुआ था। इस इंटरव्यू में वर्ल्ड के स्ट्रॉन्गेस्ट मैन ने बताया कि कैसे WWE के दिग्गज रैसलर्स ने उनके करियर के शुरुआती दौर में उनकी मदद की। मार्क पिछले दो दशक से WWE के साथ हैं, 1996 में प्रोफेशनल रैसलिंग में डेब्यू करने के बाद मार्क इनरिंग प्रतियोगिता से रिटायर हो गए थे। हैनरी ने WWE में आखिरी बार रैसलमेनिया 33 के आंद्र द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में परफॉर्म किया था। उन्होंने इससे पहले ECW और WWE यूरोपियन चैंपियनशिप के अलावा कई सारे टाइटल हासिल किए हैं। रैसलिंग पोडकास्ट में मार्क हैनरी ने बताया कि प्रो रैसलिंग करियर के दौरान उन्हें बहुत सपोर्ट मिला है, जिसमें से उन्होंने दो लोग ओवन हार्ट और अपने WWE के दिग्गज स्टार बिली गन का नाम लिया। हालांकि बिली गन और ओवेन हार्ट के अलावा इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने मार्क की प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री में काफी मदद की है। वहीं इस बिजनेस में उनका साथ द रॉक ने काफी दिया है। "बिजनेस में रॉक भी उसी दौरान थे, जब मैं वहां था। हालांकि मैं 4 महीने उनसे आगे था, लेकिन वो मुझसे काफी आगे निकल चुके थे। क्योंकि उन्हें सब तौर तरीके पता थे जैसे कि 'ये नहीं करना चाहिए', 'ये करना चाहिए'। मैं वीडियो गेम का हैड था और मुझे स्पोर्ट्स गेम काफी पसंद थे, जिसे देखते ही रॉक ने कहा कि तुम ये काम करते हो, तब मेरे होश उड़ गए और मैंने अपने आप से कहा कि मैंने कर दिखाया। इसी के बाद से मुझे काफी पुश मिलने लगे थे।" लेखक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया