सुपरस्टार मार्क हैनरी के लिए काफी सारी खबरें हाल ही में चल रही था कि उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन सबसे पहले ये खबर रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने बताई थी। हालांकि मार्क हैनरी कुछ महीनों पहले ही रिंग से संन्साय का एलान कर चुके है लेकिन फिर भी अब हैनरी के रिटायरमेंट पर खबरें तेज हो गई है। मार्क हैनरी ने रैसलमेनिया 33 के बाद से रिटायरमेंट ले ली थी। मार्क ने अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में लड़ा था। अपने करियर के दौरान मार्क हैनरी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, WWE ECW चैंपियन और यूरोपियन चैंपियन भी रहे हैं। साल 2006 से 2011 तक मार्क हैनरी मेन इवेंट का हिस्सा भी रहे हैं। वहीं अपने शानदार योगदान से मार्क ने लगभग आने वाले वक्त में हॉल ऑफ फेम में जगह पक्की कर ली है। अब जब मार्क की रिटायरमेंट की खबर फिर से सामने आई है तो पूर्व मैनेजर शॉन डेवारी ने अपनी प्रतिक्रिया इस महान रैसलर पर दी है। "मार्क के साथ काम करना काफी शानदार रहा। जब हम साथ थे हमने काफी मजा किया। मैं कर्ट के साथ रॉ पर था लेकिन बतिस्ता उस दौरान ब्लू ब्रांड का हिस्सा था। जिसके बाद से मार्क ने हील का किरदार निभाने की कोशिश की। मार्क जैसे शरीर को बैबीफेस बनाना मुश्किल था। बतिस्ता के चोटिल होने के बाद स्मैकडाउन में किसी ने उनके साथ काम नहीं किया और वो 6 महीनों तक बैबीफेस बने रहे। " "इसके बाद मुझे और कर्ट को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। कर्ट ने बेल्ट को जीता और मुझे मार्क के साथ भेजा। हालांकि ऐसा होने वाला है इसके बारे में मार्क जानते थे। हम लोग काफी मस्ती किया करते है, हमारे फैमिली रिश्ते भी अच्छे हुए। मार्क बिल्कुल मोहम्मद हसन की तरह थे। मैं काफी खुश हूं कि मैंने मार्क हैनरी जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया। " खैर, अब मार्क हैनरी WWE के साथ पिछले अप्रैल से एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे । वहीं मार्क अब WWE में काम तो करते रहेंगे लेकिन कुछ कुछ समय पर दस्तक भी देंगे ।