पूर्व WWE सुपरस्टार रेय मैस्टीरियो बच्चों के बीच जॉन सीना से भी ज्यादा फेमस हैं। मैस्टीरियो ने अपने छोटे साइज को पीछे छोड़ते हुए ऱैसलिंग की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई। रैसलिंग की दुनिया में जहां बड़ी कद काठी के स्टार्स की तवज्जो दी जाती है, लेकिन उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। सैम रॉबर्ट्स की रैसलिंग पोडकास्ट के दौरान रेय मैस्टीरियो ने WWE में अपने दिनों को याद किया। जब WWE ने WCW को खरीदा तो काफी सारे स्टार्स ने कंपनी छोड़ दी जबकि कुछ WWE के साथ काम करने लगे। मैस्टीरियो को सलाह दी गई कि वो WCW कॉन्ट्रैक्ट के साथ बने रहे। उन्हें बताया गया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट एक्सापयर होने के बाद फिर से बातचीत की जाएगी। WWE उन्हेंं मास्क के साथ ही लड़ाना चाहती थी। मैस्टीरियो ने उस बात को स्वीकार कर लिया क्योंकि मैक्सीकन रैसलरों के लिए मास्क काफी सम्मान की बात होता है। दूसरे रैसलरों के मुकाबले रेय मैस्टीरियो अपनी इमेज सुधारने के लिए कॉस्ट्यूम और इन रिंग स्किल्स का इस्तेमाल करते थे। WWE ने उन्हें चेतावनी भी दी थी कि किसी आर्टिस्ट की नकल न करे, वरना लीगल परेशानियां हो सकती हैं। इन सबके के अलावा रेय मैस्टीरियो ने रिंग के अंदर अपनी एडी गुरेरो के साथ किए गए काम को भी याद किया।