WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने समरस्लैम के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का एलान पिछले हफ्ते की रॉ में किया। अपने प्रतिद्वंदियों का नाम सामने आने के बाद ब्रॉक लैसनर टीवी पर आकर उन्हें मजा चखा सकते हैं। यानि की अब वो कल होने वाली रॉ में नजर आएंगे।कल की रॉ पैनसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग के पीपीजी पेंट्स एरीना में होगी। समरस्लैम को शुरु होने में सिर्फ 2 हफ्ते का ही समय रह गया है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर का इस हफ्ते रॉ में आने के बाद यादगार सैगमेंट या कोई बड़ी झड़प देखने को मिल सकती है। पिछले हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और समोआ जो का सामना नंबर 1 कंटैंडर मैच में हुआ। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन की दखल के कारण मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला। WWE ने पहले ही एलान कर दिया है कि इस हफ्ते रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर इस मैच के दौरान आकर तीनों स्टार्स पर अटैक कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर डार्क मैच का हिस्सा भी हो सकते हैं, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से पहले भी ऐसा ही देखने को मिला था। इसके साथ ही द मिज टीवी होने वाला है जिसमें कर्ट एंगल का के बेटे जेसन जॉर्डन स्पेशल गेस्ट होंगे और फ्यूचर के बारे में बात करेंगे। ब्रॉक लैसनर आखिरी बार WWE में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के बाद हुई रॉ में नजर आए थे। अब वो 31 जुलाई को टीवी पर नजर आकर अपने चैलेंजर्स को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। समरस्लैम रैसलमेनिया के बाद का सबसे बड़ा पीपीवी होता है, इस बार ये 20 अगस्त को होगा। ALSO NEXT WEEK: @WWERomanReigns @BraunStrowman & @SamoaJoe will clash in a colossal #TripleThreat match on #RAW! pic.twitter.com/ihwiiO4qmo — WWE (@WWE) July 25, 2017 NEXT WEEK: @mikethemiz hosts a very special edition of #MizTV with @RealKurtAngle's son @JasonJordanJJ on #RAW! pic.twitter.com/TR28d6IA2Y — WWE (@WWE) July 25, 2017