NXT के टॉप सुपरस्टार मैट रिडल ने सुपर शोडाउन से पहले गोल्डबर्ग को एक बहुत खास संदेश भेजा। खास बात तो यह है कि गोल्डबर्ग ने ट्विटर पर मैट रिडल को ब्लॉक कर दिया है।गोल्डबर्ग सुपर शोडाउन में अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। वह कुल 2 सालों से बाद रिंग में वापसी करेंगे। उन्होंने 2016 के प्रो-रैसलिंग में नई शुरुआत की थी। मैट रिडल ने गोल्डबर्ग की इन-रिंग स्किल्स पर बड़े सवाल उठाए।जब रिडल एक इंडिपेंडेंट रैसलर थे तब उन्होंने स्पोर्ट्स न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने रिंग में गोल्डबर्ग की कई सारी गलतियों पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि अगर गोल्डबर्ग एक मिनट से ज्यादा रैसलिंग करते हैं तो उनसे रिंग में बहुत गलतियां होती है। ये भी पढ़ें:- 50 मैन बैटल रॉयल के लिए 2 रैसलर्स के नामों की घोषणाउन्होंने यह भी कहा था कि गोल्डबर्ग का एक मिनट से ज्यादा लम्बा मैच काफी ज्यादा बोर करता है। वह चाहते थे कि गोल्डबर्ग सिर्फ एक ही मिनट का मैच लड़े, भले ही वह हारे या जीते।गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के मैच से पहले मैट रिडल ने ट्विटर पर बताया कि गोल्डबर्ग ने उन्हें ब्लॉक किया है। उन्होंने ब्लॉक होने के साबूत में एक स्क्रीनशॉट भी डाला। उन्होंने यहां भी गोल्डबर्ग का मजाक उड़ाने की कोशिश की।I can’t wait to watch your match this Friday so I can see how good you are at wrestling 😂😂😂😂 pic.twitter.com/Ck3Sz5JnMn— matthew riddle (@SuperKingofBros) June 5, 2019कुछ समय पहले से ही रिपोर्ट्स आ रही थी कि मैट रिडल सुपर शोडाउन में 50 मैन बैटल रॉयल का हिस्सा बन सकते हैं। अगर वह शो में आते है तो उन्हें बैकस्टेज WWE हॉल ऑफ फेमर से बात करने का मौका मिल जाएगा। इसके बाद शायद गोल्डबर्ग उन्हें अपनी ब्लॉक लिस्ट से हटा दे। देखना रोचक होगा कि गोल्डबर्ग किस प्रकार से मैट रिडल को जवाब देते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं