WWE मंडे नाइट रॉ को इस हफ्ते औसतन 2.685 मिलियन व्यूवर्स मिले, जोकि पिछले हफ्ते मिले 2.813 मिलियन 128,000 कम है। USA नेटवर्क पर WWE कल 13 दिसंबर से शुरू हो गया है, जिसमें पहली बार NXT ब्रॉडकास्ट किया गया और वहीं 14 दिसंबर यानी आज 'सैनिकों को श्रद्धांजलि' वाला शो भी ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में रॉ विमेंस डिविजन और एबसोल्यूशन का आमना-सामना ही बड़ा टेकअवे था। रोमन रेंस ने सिजेरो के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रिटेन किया और ब्रॉन स्टौमेन और केन के बीच ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बनने के लिए खतरनाक मैच हुआ, वहीं ये मैच नो कॉन्टेस्ट से खत्म हुआ। शो की व्यूवरशिप में एक-एक घंटे के अंतरिक्ष में 2,68,000 फैंस का अंतर है, जोकि पहले घंटे में 2.876 मिलियन, दूसरे घंटे में 2.608 मिलियन, तीसरे घंटे में 2.570 मिलियन। शो के दूसरे से तीसरे घंटे के बीच 38,000 फैंस गायब थे। 11 दिसंबर के रॉ एडिशन कि व्यूवरशिप बहुत कम है, इस शो के एपिसोड को 30 मई के बाद से पहली बार इतने कम व्यूवर्स मिले। 30 मई को हुआ शो से पहले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को बिल्ड किया जा रहा था। रॉ की व्यूवरशिप नवंबर के लास्ट शो के बाद से ही 3 मिलियन के अंदर है और शायद हॉलिडे सीजन में जैस-जैसे हफ्ते बढ़ते जाएंगे, हमें और कमी देखने को मिले। 18 दिसंबर में होने जा रहे अगले शो के लिए अभी तक किसी भी मैच की घोषणा नहीं की गई, लेकिन 2018 के रॉ से पहले फैंस कोई भी नई उम्मीद और बड़े डेवलपमेंट होने की अपेक्षा नहीं कर रहे हैं। दरअसल अगले हफ्ते का रॉ मंडे नाइट फुटबॉल और सिक्स NBA गेम्स के खिलाफ होगा, जोकि पहले 3 गेम्स शो की शुरआत में होंगे और आखिरी तीन गेम्स रॉ के ब्रॉडकास्ट के दौरान होंगे। लेखक-सिमोन कॉटन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया