यूट्यूब चैनल, बैला ट्विन्स के लेटेस्ट एपिसोड पर निकी बैला ने मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस से विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ने की इच्छा जाहिर की हैं। उन्होंने इसे एक ड्रीम मैच तक कहा। रिंग के अंदर निकी बैला के टाइम टेबल के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन एक बात साफ है कि वो WWE में फुल टाइम काम नहीं करेंगी। लेकिन वो पार्ट टाइम काम ज़रूर करेंगी। निकी बैला अपनी टोटल डिवाज़ कास्ट के साथ मैक्सिको के कैबो में थी जहां टोटल डिवाज़ की शूटिंग हुई। निकी बैला बाकी महिलाओं के पहले पहुंच गईं और उनकी मुलाकात एलेक्सा ब्लिस से हुई जिसके बाद ये बात सामने आई। अपने यूट्यूब वीडियो में निकी बेला ने बताया कि वो एलेक्सा ब्लिस कर साथ रूम शेयर कर रही हैं और रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ब्लिस से भिड़ंत उनके लिए ड्रीम मैच होगी।
"मैं समरस्लैम पर एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ना पसंद करूंगी। मैं उनके और बैली को लेकर काफी उत्साहित हूं। किसी दिन ब्लिस के खिलाफ उनके ख़िताब के लिए लड़ना मेरा ड्रीम मैच होगा।" फिलहाल निकी बेला अपनी रिकवरी और बाकी कामों पर ध्यान देंगी और जल्द ही टोटल डिवाज़ सीजन 7 पर दिखेंगी। जहां तक बात ब्लिस की है, समरस्लैम पर बेली के खिलाफ उनका बड़ा मैच है। भविष्य में निकी बैला बनाम एलेक्सा ब्लिस के मैच के होने की काफी संभावना है। निकी बैला फुल टाइम रैसलर के रूप में नहीं लौटेंगी लेकिन लेकिन पार्ट टाइमर के रूप में वो बेबीफेस बनकर आ सकती हैं। एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ किसी बड़े PPV पर उनकी भिड़ंत हो सकती है लेकिन शायद से ख़िताब के लिए न हो। उनका इस्तेमाल युवाओं को पुश करने के लिए किया जा सकता है। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी