एक बड़ी चीज़ जो हार्डी बॉयज़ को WWE में आने से रोक सकती है

download-1484072304-800

क्या है कहानी? केजसाइड के अनुसार, एंथम हार्डी बॉयज़ को लम्बे कॉन्ट्रैक्ट के साथ TNA में रखना चाहते हैं। TNA में मैट हार्डी की लगातार बढ़ोतरी हो रही है और WWE इसका लाभ उठाने के लिए उन्हें वापस अपने साथ जोड़ना चाहती है। इसके साथ ही मैट हार्डी के लिए हॉल ऑफ़ फेम में भी जगह बनाना आसान हो जाएगा। अबतक, TNA ने कोई करार नहीं किया है और हार्डी बॉयज़ का WWE में आना पक्का दिखाई दे रहा है। अगर आपको ख़बर नहीं थी मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने अपने करियर का एक बड़ा हिस्सा WWE में बिताया है। जैफ हार्डी पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं तो वहीं मैट हार्डी ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। साल 2009 में जैफ हार्डी ने WWE वैलनेस पालिसी को दो दफे भंग की, जिसका मतलब उनकी एक और गलती उन्हें कंपनी से बाहर कर देती। दोनों ने पहली बार WWF (आज जिसे WWE कहा जाता है) से साल 1998 में करार किया था। वे दोनों आज इम्पाक्ट रैसलिंग के चेहरे हैं और उन दोनों को WWE वे वापस आने से TNA को तगड़ा झटका लगेगा। मुख्य मुद्दा फरवरी में मैट और जैफ हार्डी का TNA के साथ करार खत्म हो रहा है। उसी समय WWE रैसलमेनिया की ओर बढ़ रही होगी। ऐसे में इन दोनों इम्मोर्तल भाईयों का WWE में वापसी कमाल की बात होगी। इसमें कोई शक नहीं की TNA रॉस्टर पर मैट हार्डी सबसे लोकप्रिय रैसलर हैं। उनका #Broken किरदार ने 42 वर्षीय रैसलर की लोकप्रियता बढ़ा दी है और TNA के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए। आगे क्या? हार्डी बॉयज़ इंडी सर्किट में बहुत पैसा बना रहे हैं। अब ये देखना पड़ेगा कि क्या WWE उन्हें उतना पैसा देना चाहेगी? दूसरा सवाल ये है कि क्या वे दोनों अब फुल टाइम रैसलर बनेंगे या पार्ट टाइमर के रूप में काम करेंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा की राय अभी WWE का रॉस्टर सिमित है और दोनों ब्रैंड्स को नए एवं अच्छे रैसलर्स की सख्त जरूरत है। इसलिए हार्डी बॉयज़ के लिए WWE के पास सबसे अच्छा विकल्प ये होगा की उन्हें एक-एक ब्रैंड से जोड़ दिया जाये। इसमें कोई दो राय नहीं की अभी मैट हार्डी अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुज़र रहे हैं। वहीं रैसलमेनिया नज़दीक आ रहा है। ऐसे में WWE को इन दोनों स्टार्स को अपने साथ जोड़ने के लिए भरपूर कोशिश करनी चाहिए। अगर वे उन्हें पार्ट टाइमर के रूप में भी लाने में कामयाब हुए, तो बहुत बड़ी बात होगी।