यूएस चैंपियन रोमन रेन्स ने पिछले सप्ताहांत में WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस को पिनफॉल के जरिए प्रोविडेंस, रॉड आइलैंड में आयोजित WWEलाइव इवेंट में हरा दिया था। जहां रेन्स ने यह मुकाबला जीता, यह पता लगा कि उनका यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का ख़िताब ही दांव पर लगा था। आरआई लाइव इवेंट में एक टाइटल बनाम टाइटल मैच की असली तौर पर योजना बनाई गई थी। हालांकि रॉ कमिश्नर स्टीफनी मैकमेहन ने इसमें बदलाव किया और रेन्स ने अपने ख़िताब की रक्षा की। रैसलिंग पंडित डेव मेल्टज़ेर ने रैसलिंग आब्जर्वर रेडियो पर ध्यान दिलाया कि मंडे नाइट रॉ में द बिग डॉग और ओवेंस के बीच यूएस ख़िताब को दांव पर लगाने की असली योजना बनाई गई थी। मजेदार बात यह है कि इस सप्ताह की रॉ में दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच बिना ख़िताब की बाउट रखी गई थी और यह कयास लगाए जा रहे थे कि अगर रेन्स यह मुकाबला जीतते हैं तो वह WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। ऐसा शो के अंत में हुआ भी। WWE रॉ में हुई इन दोनों के बीच की बाउट का पूरा वीडियो देखिए
रोडब्लॉक को देखते हुए रेन्स और ओवेंस के बीच WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच शो का प्रमुख भाग बन गया है, जिसका प्रचार जोरो पर हैं। हालांकि WWE अधिकारियों ने किसी अन्य मैच की जानकारी नहीं दी है। इस महीने रिंगसाइड न्यूज़ ने दावा किया था कि यूनिवर्सल टाइटल के लिए केविन ओवेंस और रोमन रेन्स के बीच मुकाबले की योजना असल तौर पर रॉयल रंबल के लिए बनाई गई थी। हालांकि WWE ने अपनी योजना में बदलाव किया और रोडब्लॉक का परिणाम निकालने के लिए यह फिउड सेट किया। WWE कई बार पूर्व शील्ड सदस्य रेन्स के लिए सकारात्मक रिएक्शन ड्रॉ करने में विफल रहा। सेथ रोलिंस के साथ उनका जुड़ना भी उन्हें WWE यूनिवर्स के ऊपर नहीं पहुंचा सका। अब लगता है कि रोमन को WWE लोकप्रियता दिलाने में कामयाब रहेगा।