MLive को हाल ही केविन ओवंस ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कैसे रिएक्शन फैंस के द्वारा मिलते रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि परफॉर्मेंस के टाइम भी क्राउड काफी कुछ बोलते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि वो एक ना एक दिन जॉन सीना और रोमन रेंस जैसा रिएक्शन हासिल करना चाहते हैं। जॉन सीना और रोमन रेंस WWE के अभी के दो बड़े और चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। इन दोनों ही सुपरस्टार्स को क्राउड द्वारा मिक्स रिएक्शन मिलता रहा है। अगर इन्हें आधे फैंस बू करते है तो आधे फैंस चीयर करते हैं। काफी सारे रैसलर्स को सीना और रेंस जैसी लोकप्रियता नहीं मिलती है। कई सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्हें हार का स्वाद ज्यादा चखना पड़ा है। वहीं इन दोनों सुपस्टार्स को फैंस ज्यादा चीयर करना पसंद करते है। वहीं केविन ओवंस ने खुद पर मिल रहे रिएक्शन पर कहा - " मैं हमेशा से स्ट्रॉन्ग रिएक्शन की कोशिश करता हूं, लेकिन मुझे हमेशा से मिक्स पसंद है कि कुछ बू करे और कूछ चीयर। जॉन सीना और रोमन रेंस को पागलों वाला रिएक्शंस मिलते हैं आधा क्राउड उन्हें प्यार करता है तो आधा क्राउड उनसे नफरत।" "अगर आप रिंग में खड़े हैं और अपने विरोधी का इंतेजार कर रहे हो, जिसमें ओप्पोनेंट रोमन रेंस या जॉन सीना हो तब अलग आवाज क्राउड द्वारा आती है। " केविन ओवंस ने बताया कि अगल कोई फैन सीना आ रोमन को बू करना चाहता है तो वो काफी जोश में होता है जिससे उसकी अवाज अलग सुनाई दे। क्योंकि सभी लोग इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए चीयर करते हैं। खैर, अब केविन ओवंस का फिउड WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ शुरु कर दिया गया है। इतना ही नहीं ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन से ओवंस की नहीं बन रही है जबकि डेनियल ब्रायन ओवंस के साथ हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में स्मैकडाउन में क्या देखने को मिलता है।