कुछ समय पहले पेज को गंभीर चोट आई जिसके बाद लग रहा था कि पेज का करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि वापसी के बाद पेज को गर्दन में दर्दनाक चोट आई और अब WWE ने एलान किया है वो ऐतिहासिक विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं होंगी।
फिलहाल पेज कुछ समय के लिए रिंग का हिस्सा नहीं होंगी। इससे पहले भी पेज को चोट आई थी लेकिन उसके बाद उन्होंने दिसंबर में वापसी की लेकिन लाइव इवेंट के दौरान पेज को गर्दन में चोट आई। ये चोट गंभीर है लेकिन अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि क्या पेज का करियर खत्म होगा या फिर उन्हें फिर से लड़ने की अनुमति मिलेगी। अब पेज की गर्दन की गंभीर चोट पर WWE ने एलान कर दिया है कि रॉ की ये सुपरस्टार 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए फिट नहीं है। "मंडे नाइट रॉ के दौरान जो रिपोर्ट्स सामने आई है उससे पेज इस साल 30 विमेंस के ऐतिहासिक रॉयल रंबल में अपनी चोट के कारण हिस्सा नहीं लेंगी। "
खैर, रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में पेज की किस तरह से रिपोर्ट्स सामने आती है। उम्मीद है कि रॉयल रंबल से पहले पेज के कुछ और टेस्ट भी होंगे।