पॉल हेमन और JBL की जोड़ी ने पीटर रोसेनबर्ग के साथ मिलकर WWE: ब्रिंग इन टू द टेबल शो की शुरुआत की। पॉल हेमन अपने सबसे अच्छे दौर में थे और कई मौकों पर पीटर रोसेनबर्ग की बोलती बंद करवा दी। इसके अलावा पॉल हेमन ने कॉनर मैक्ग्रेगर के डेब्यू की अफवाहों को लेकर भी टिप्पणी की। कॉनर मैक्ग्रेगर आकर्षण का केंद्र बताते हुए पॉल हेमन ने कहा कि मैक्ग्रेगर का WWE में स्विच करना काफी फायेदेमंद होगा। I didn't mean no disrespect to the @wwe fans. What I meant to say was that I'd slap the head off your entire roster. And twice on Sunday's. — Conor McGregor (@TheNotoriousMMA) August 7, 2016 कॉनर मैक्ग्रेगर को 'द नोटोरिअस' का सही नाम दिया गया है। UFC 202 के समय नैट डाइज़ के खिलाफ मैच के पहले मैक्ग्रेगर ने WWE सुपरस्टार्स की बेइज्जती की थी। पूरा प्रो रैसलिंग जगत मैक्ग्रेगर के ट्वीट से खफा हुआ और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ख़बर ली। इस वजह से मैक्ग्रेगर को ढेर सारा मीडिया अटेंशन मिला। हेमन मैक्ग्रेगर की ये कहकर तारीफ कर रहे थे की उन्होंने WWE में पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर को छोड़कर सभी को उनकी असली पहचान बताई थी। हेमन ने कहा कि इस लाइट हैवीवेट चैंपियन में दर्शकों को अपनी ओर इकट्ठा करने की गज़ब की शक्ति है। हेमन ने यहां पर मैक्ग्रेगर की बातों को लेकर भी चर्चा की और कई WWE स्टार्स पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने बताया कि मैक्ग्रेगर ने बड़े ही चतुराई से किसी भी WWE स्टार का नाम लिये बिना सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गए। हेमन ने बताया कि मैक्ग्रेगर का पूरा आइडिया किसी WWE सुपरस्टार्स को केंद्रित कर के उससे फाइट का टिकट निकलवाना था। हेमन ने बताया कि हम यहां पर WWE में मैक्ग्रेगर के मैच को लेकर चर्चा कर रहे हैं, इससे उनका स्टार पावर दिखाई देता है। लेकिन हेमन ने ये बात माना कि मैक्ग्रेगर WWE में फ्लोयड मेवेदर की तरह एक बार गेस्ट के रूप में आ सकते हैं। हेमन ने सही कहा मैक्ग्रेगर पहले "पॉल मैकहेमन गाए" बन सकते हैं। हेमन ने कहा कि वे WWE में हैं और अगर मैक्ग्रेगर को WWE में आने की दिलचस्पी हो तो वे उनके पास आ सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं की कॉनर मैक्ग्रेगर की मौजूदगी टिकट बिक्री को बढ़ा देगी। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की उनका प्रो-रैसलिंग में कोई बैकग्राउंड नहीं है। अगर हम याद करें तो दो साल पहले रैसलनेनिया पर रोंडा राउज़ी और द रॉक, ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के खिलाफ खड़े हुए थे और ये एक यादगार लम्हा था। कॉनर मैक्ग्रेगर के स्टार पावर को ध्यान में रखते हुए हम ये कह सकते हैं कि WWE में उनकी मौजूदगी रोंडा से ज्याफ असरदार होगी।