PIX11 न्यूज़ शो पर पॉल हेमन ने अपने समरस्लैम वीकेंड शेड्यूल की घोषणा की। इसका उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर का समरस्लैम पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंस से कोई लेना-देना नहीं है। हेमन ने बताया कि वो शुक्रवार, 18 अगस्त को जिम रॉस 'रिंगसाइड' के गोथम कॉमेडी क्लब में शिरकत करेंगे। रैसलिंग जगत में पॉल हेमन के चाहने वाले और नफरत करने वाले बहुत सारे लोग हैं। अक्सर उन्हें प्रमोशन और मार्केटिंग के सिलसिले में बुलाया जाता है। पब्लिक में या किसी सोशल इवेंट पर होते हुए हेमन, ब्रॉक लैसनर और अपने अन्य कई बिज़नेस का बढ़ावा करते हैं। पॉल हेमन, जिम रॉस के गोथम कॉमेडी क्लब के विशेष अतिथि होंगे। शुक्रवार को आने वाले इस शो पर कई दिग्गज हस्तियां आती हैं और उनमें से एक होंगे पॉल हेमन। शो पर हॉल ऑफ फेमर, जिम रॉस के साथ नो होल्ड बॉर्ड सवाल-जवाब होते हैं। 20 अगस्त को पॉल हेमन के क्लाइंट और खास दोस्त, ब्रॉक लैसनर WWE के पे पर व्यू समरस्लैम पर रोमन रेन्स, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमन के खिलाफ होने वाले फैटल 4 वे मैच में अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाने उतरेंगे। वहीं 20 अगस्त को होने वाले इस हाई प्रोफाइल मैच के पहले पॉल हेमन 18 अगस्त को जिम रॉस रिंगसाइड के शो पर होंगे। चैंपियनशिप मैच की चर्चा करने से कोई भी पॉल हेमन को रोक नहीं सकता। आज स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में पॉल हेमन से अच्छा प्रमोशन और मार्केटिंग कोई नहीं कर सकता। भले ही जिम रॉस के शो पर उनका आना और लैसनर के मैच से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन हम जानते हैं पॉल हेमन क्या करने में सक्षम हैं। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी