दुनियाभर में पॉल हेमन के लाखों, करोड़ों लोग फैन्स हैं। इस टाइम वो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मैनेजर माने जाते है। पॉल हेमन ने अपने कैरियर में कई स्टार्स को मैनेज किया है। और उन्हें रैसलिंग की दुनिया में सुपरस्टार भी बनाया हैं। हेमन इस समय 'द बीस्ट' ब्रॉक लैसनर के मैनेजर है। एक तरह से ये कहा जा सकता है कि वो लैसनर के मुखपत्र है। क्योंकि वो ही लैसनर की काबिलियत को इस समय स्टार बनाने में जुटे है। हेमन ने USA Today को गोल्डबर्ग और लैसनर के मैच को प्रमोट करने के लिए इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां निकट भविष्य को लेकर एक नई संभावना जताई है। जब हेमन से पूछा गया कि आने वाले वक्त में क्या कोई दूसरा पॉल हेमन बन सकता है। तो उनका कहना था कि अगला पॉल हेमन शायद कोई पॉल हेमन महिला हो सकती है। हेमन ने कहा, 'मैं बड़ा आश्चर्यचकित हूं कि आपने ये सवाल पूछा है। क्योंकि अब हम इंडस्ट्री के इतिहास में महिला रोस्टर पर सबसे गहराई के साथ एक समय में रह रहे है। जब मैं इस बारे में एक सही व्यक्ति के लिए सोचता हूं तो पॉल हेमन सिर्फ पुरूषों के लिए सीमित नहीं है। पॉल हेमन के तौर पर कोई महिला भी अब शामिल हो सकती है।'
वैसे इंटरनेट के सूत्रों द्वारा ये भी जानकारी मिली है कि पॉल हेमन की नजर में इस समय वो महिला आशुका है।और आशुका को WWE के अधिकारी उन्हें रोस्टर में सबसे ऊपर लाने की तैयारी में लगे हुए है। लेकिन इन अफवाहों को पॉल हेमन ने जल्द ही दूर कर दिया। उन्होंने कहा, 'लैसनर का वकील होने के नाते मेरा पूरे 24 घंटे का काम है। और मेरा काम है कि मैं इतिहास बनाऊं, न कि टीम को किसी दूसरे तरीके से तोड़ने का काम करूं।' वैसे पॉल हेमेन अपने क्लाइंट का मैच के दौरान बखूबी वर्णन करते है। ये ही वजह है कि अब तक इन्होंने 5 चैंपियन सुपरस्टार को मैनेज किया है। पॉल हेमन ने कई रेसलर्स जैसे स्टीव ऑस्टिन,अंडरटेकर,सीएम पंक,सीजारो को बहुत फायदा पहुंचाया है। और इन रैसलर्स को दुनिया भर में प्रसिद्ध भी बनाया। पॉल हेमन ने इस व्यापार में अपने कार्यकाल के लिए आभार भी जताया। और ये भी कहा कि उन्हें अपनी आवाज में अपनी राय रखने के लिए किसी का डर नहीं। हेमर ने कहा, 'इस बिजनेस के अलावा आज तक मुझे किसी और जॉब में खुशी नहीं मिली। और इसी बिजनेस में मुझे सबसे ज्यादा काम करने में मजा आया। ECW में एक बुरे दिन के बाद मेरे जीवन में एक अच्छा दिन भी आया। और वो दिन था इस बिजनेस का। मैं सचमुच धन्य हूं कि मैं इस कारोबार में नेतृत्व कर रहा हूं। मैं इस बिजनेस में हमेशा काम करने के लिए तत्पर रहता था। इस बिजनेस में आने के बाद मैंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।'