पिछले कुछ सालों में WWE सुपरस्टार ब्रे वायट और रिंग अनाउंसर जोजो ऑफरमैन WWE के फेमस कपल बन गए है। इस बीच ब्रे वायट ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि वह पिता बन गए है। उनकी प्रेमिका जोजो ऑफरमैन ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस कपल ने अपने बच्चे का नाम नैश रखा है।आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से ब्रे वायट और जोजो ऑफरमैन ने अपने रिलेशनशिप को काफी प्राइवेट रखा था। यह कपल नहीं चाहता था कि वह किसी भी विवाद में आए। ब्रे वायट और ऑफरमैन पिछले साल से अब तक कई महीनों के लिए WWE टीवी से गायब थे, हालांकि ब्रे वायट हाल ही में अपने नए सैगमेंट के साथ कंपनी में वापसी कर चुके हैं। View this post on Instagram It's almost time for #RAW after #Wrestlemania Anything can happen! Make sure to tune in 😘 #jojopose #RAWaftermania A post shared by Joseann Offerman (@joseann_alexie) on Apr 3, 2017 at 4:59pm PDTवहीं जोजो ऑफरमैन एवोल्यूशन पीपीवी के बाद से कंपनी में नज़र नहीं आईं। 25 की साल की जोजो ऑफरमैन पूर्व रिंग अनाउंसर डॉडर्स जोस ऑफरमैन की बेटी है। जोजो ने पहली बार टीवी पर दस्तक टोटल डीवाज़ पर दी थी उसके बाद से वो WWE के साथ काम कर रही है। जोजो रॉ में रिंग अनाउंसर और इंटरव्यू लेते हुए नज़र आती हैं।इससे पहले ब्रे वायट और जोजो ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की घोषणा की थी कि जून के महीने में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। हालांकि फैंस को ये खुशखबरी मई के महीने में ही मिल गई। View this post on Instagram I’m so excited to announce baby Knash, coming this June! This has been the most beautiful, incredible experience of my life so far. I am so happy that I was able to use this time to enjoy this privately but now I’m ready to share it with you all. I could not be happier!!! This truly has been the biggest blessing. And words can not explain how ready and excited we are to meet you my little man! I love you more than you’ll ever know. ❤️ Oh and WWE universe WE will be back when the time is right 😉 📸 by the incredible @forerophotography A post shared by Joseann Offerman (@joseann_alexie) on Mar 27, 2019 at 12:43pm PDTब्रे वायट ने अपने ट्विटर हैंडल पर जोजो ऑफरमैन के साथ अपने बेटे नैश की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करने के बाद WWE सुपरस्टार्स और फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।Knash Sixx Rotunda May 18, 2019 pic.twitter.com/YJMU1zJG3O— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) May 18, 2019ब्रे वायट WWE टीवी में वापसी कर चुके हैं और फैंस को उनके लगातार शानदार सैगमेंट देखन को मिल रहे हैं। उम्मीद है कि ब्रे वायट जल्द ही WWE में किसी बड़े मुकाबले में शामिल होंगे। स्पोर्टकीड़ा परिवार की ओर से ब्रे वायट और जोजो ऑफरमैन के घर नया मेहमान आने की ढेर सारी शुभकामनाएं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं