द रॉक प्रोफेशनल रैसलिंग के साथ-साथ एंटरटेनमेंट बिजनेस का एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। WWE में कामयाबी के झंड़े गाड़ने के बाद द ग्रेट वन ने हॉलीवुड में अपनी पहचान सबसे अच्छे एक्टर्स के रूप में बना ली है। द रॉक कल यानी 2 मई, 2018 को 46 साल के हुए। द रॉक के चाहने वालों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी। भारत की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बारे में सभी जानते हैं कि वो पिछले कुछ सालों से हॉलीवुड में काफी शानदार काम कर रही है। द रॉक और प्रियंका चोपड़ा के बारे में जानने वाले लोगों को पता है कि वो दोनों कितने अच्छे और करीबी दोस्त हैं। प्रियंका चोपड़ा ने द रॉक के 46वें जन्मदिन पर एक बेहद ही खास अंदाज में ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। क्वांटिको सीरीज़ की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी और द रॉक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "द रॉक जैसे दयालु इंसान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। रॉक, तुम्हारा दिल उतना ही बड़ा है, जितने बड़े तुम्हारे डोले (बाइसेप्स)। तुम्हारी जिंदगी हमेशा हंसी और खुशी से भरी रहे, यही कामना करती हूं।" Here’s wishing a very happy birthday to one of the kindest people I know!! @therock Your heart is as huge as ur biceps ??!! Adore you and I wish u love laughter and happiness always! Love to the family! #throwback #oscars A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on May 2, 2018 at 8:11am PDT पीपल्स चैंपियन और पीसी दोनों एक साथ पिछले साल Baywatch फिल्म में नजर आए थे। यहां से दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। प्रियंका चोपड़ा अपनी टीवी सीरीज़ क्वाटिको के काम में लगी हुई हैं। उनका ज्यादातर समय अब अमेरिका में ही बीतता है। रैसलिंग जगत से जुड़े हुए कई सारे लोगों ने द रॉक को जन्मदिन की बधाई दी: Happy birthday to the hardest working man in show business, @TheRock. pic.twitter.com/7OHbqYFp1s — Vince McMahon (@VinceMcMahon) May 2, 2018 Happy birthday to the most talented, electrifying and entertaining man in showbiz, @TheRock -Much Love!! — Kurt Angle (@RealKurtAngle) May 2, 2018 Happy Birthday To My Friend @TheRock pic.twitter.com/uVdwLBt3es — Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) May 2, 2018 Happy Birthday to the hardest worker in the room @TheRock ?? pic.twitter.com/AN8FayzqwK — Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) May 2, 2018