Nationwide Arena ने हाल ही में एक वीडियो एडवर्टाइज पोस्ट किया जो इस साल फास्टलेन पीपीवी के मेन इवेंट का लग रहा है। मार्च में इस साल फास्टलेन पीपीवी होने वाला है । इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह का मेन इवेंट प्लान किया जा रहा है।
फास्टलेन पीपीवी 11 मार्च को होने वाला है साथ ही ये महीना का आखिरी इवेंट होगा। ये एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू स्मैकडाउन लाइव का होने वाला है। फास्टलेस पीपीवी रैसलमेनिया से पहले लास्ट बड़ा शो होगा। वहीं इस वीडियो के अनुसार लग रहा है कि फास्टलेन में खिताब के लिए फेटल 5वे मैच होने वाला है। अब जब फास्टलेन का एडर्वटाइज सामने आ गया है तो नेशनल वाइड एरिना को इस मेन इवेंट की पुष्टि करनी होगी। अभी ये वीडियो फेसबुक पर सामने आया है। फिलहाल इस पर WWE की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रहा है कि अब WWE कुछ दिनों बाद एलान कर देगी कि फास्टलेन पीपीवी के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स टॉप सुपरस्टार्स केविन ओवंस, सैमी जेन , शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करेंगे। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि इस प्लान को समय के साथ बदला भी जा सकता है। अगर ये वीडियो सही है तो इससे साफ हो गया है कि रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ अपने टाइटल को बचा लेंगे। वहीं अगर नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन इस पिक्चर में शामिल है तो 30 मैंस रॉयल रंबल को ये दोनों फिर नहीं जीतने वाले हैं। अभी तक नाकामुरा को रंबल मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब प्लान में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है। खैर, अभी सभी सुपरस्टार्स रॉयल रंबल की तैयारियों में जुटे हैं। क्योंकि रंबल मैच जीतने वाले सुपरस्टार्स को रैसलमेनिया में टाइटल मैच मिलेगा। 11 मार्च को होने वाले फास्टलेन में अभी वक्त है उससे पहले काफी कुछ देखने को मिल सकता है।