स्मैकडाउन लाइव शो पर रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच नॉन-टाइटल मैच की घोषणा की गई है। विमेंस चैंपियन नेओमी और मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस विजेता कार्मेला के बीच मैच की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर के लिए हुए सिक्स पैक मैच में जीत दर्ज की तबसे ऑर्टन और महल के बीच फ्यूड चालू है। बैकलैश पर जिंदर महल से सभी को चौंकाते हुए रैंडी ऑर्टन को मात दी और WWE चैंपियन बने। इसके बाद मनी इन द बैंक और बैटलग्राउंड पे पर व्यू पर दोबारा उनकी भिड़ंत हुई। दोनों मौकों पर जिंदर महल ने जीत दर्ज की। बैटलग्राउंड पर हुए पंजाबी प्रिजन मैच में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली ने वापसी करते हुए जिंदर महल को जीतने में मदद की। इसके बाद भी ऑर्टन और महल की भिड़ंत हुई और अब समरस्लैम के पहले दोनों की ये आखिरी भिड़ंत हो सकती है। इसलिए इस फ्यूड को लेकर सभी उत्साहित हैं। लगातार तीसरे पे पर व्यू में रैंडी ऑर्टन को हराने के बाद जिंदर महल को चुनौती देने जॉन सीना सामने आएं। उसमें स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच की घोषणा करवाई और इसका विजेता जिंदर महल को चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। नाकामुरा इसे जीतने में कामयाब हुए और अब 20 अगस्त को समरस्लैम पर दोनों की भिड़ंत होगी। वहीं दूसरी ओर पिछले हफ्ते रुसेव ने चैड गैबल को हराया और समरस्लैम पर विरोधी की मांग की। रैंडी ऑर्टन इसका जवाब देने आएं और रुसेव को RKO दिया। इस मैच का अंत कैसे होगा इसके बारे में हमे पता नहीं है। शायद रूसेव पिछले हफ्ते उनपर हुए हमले का बदला लेने की उम्मीद से मैच में दखल दें और रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दें।