ऐसा काफी कम होता है जब द अंडरटेकर अपने किरदार से बाहर निकलते हुए नजर आए हों। वह सोशल मीडिया से भी काफी दूर रहते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू में वह अपने किरदार से बाहर निकल जाते हैं।
द अंडरटेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जहाँ उन्होंने आज के समय की रैसलिंग की सबसे बड़ी परेशानी बताई।
इंटरव्यू के दौरान टेकर ने बताया कि इस समय के रैसलर्स रिंग में एक जैसा काम कर रहे हैं और यह इंडस्ट्री के लिए कैसे खतरनाक है।
उन्होंने बताया की कई बार रिंग में एक एंगल दिखाना होता है और कंपनी को एक रैसलर को अच्छा और दूसरे को बुरा दिखाने का काम भी करना पड़ता है। सभी चीजों को असली दिखाना होता है और यही सबसे बड़ी दिक्कत है।
सभी रैसलर्स एकही तरह का काम करते हैं। अब हर बार ऐसा करने के बाद फैंस को ज्यादा मजा भी नहीं आता है और बस वो बस यही सोचते रहते हैं कि आगे क्या होगा?
रैसलर्स सिर्फ मूव्स पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन स्टोरी बताने में उनका जरा भी ध्यान नहीं है। हर रैसलर मूव्स दिखाता है और एक समय पर फैंस भी बोर होने लगते हैं। ये मूव्स भले ही खतरनाक होते हों लेकिन इन्हें अच्छी तरीके से दिखाने के लिए कहानी नहीं बताई जाती है।
टेकर की कही हुई बात बिलकुल सच है और कंपनी को इसमें सुधार करने की जरूरत है।
फ़िलहाल टेकर को किसी भी WWE इवेंट के लिए बुक नहीं किया गया है लेकिन शायद वह रैसलमेनिया के लिए अपनी वापसी करने वाले हैं।