इस बार का WWE रॉ एपिसोड जिसने भी देखा, उसे एक चीज बेहद ही मजेदार लगी होगी। वो रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच मैच की घोषणा करने से पहले शेन मैकमैहन ने स्टेफनी को लेकर जो एक्टिंग की थी। स्टैफनी रॉ में ज्यादातर मौकों पर दिखाई देती हैं, कभी-कभार ही वो रॉ से गायब होती है। स्टोरीलाइन के अलावा वो शो में हमेशा रहती है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में स्टैफनी मौजूद नहीं थी। स्टैफनी इस समय फ्रांस के कान्स में हैं, जहां वो कान्स लायंस फैस्टीवल में हैं। स्टैफनी गुरुवार को दर्शकों को संबोधित कते हुए ये बताएंगी कि कैसे पिछले 50 सालों में WWE ने अपने दर्शकों को बांधकर रखा है। उनके साथ WWE के सबसे बड़े चेहरे जॉन सीना मौजूद होंगे। स्टैफनी और जॉन सीना की मौजूदगी में दर्शकों को काफी अच्छी बातें सुनने को मिलेंगी। कॉन्स लायंस फैस्टीवल इस वीकेंड स्टार्ट हुआ हैं जो 24 तारीख तक चलेगा। 6 दिनों तक चलने वाले इवेंट के दौरान अलग अलग क्षेत्र की हस्तियां लोगों को संबोधित करेंगी।