क्रिस जेरिको नहीं जीत पाएंगे अगले साल का रॉयल रम्बल

WWE एक लम्बे समय से अपने फैन्स को लुभाता चला आ रहा है। इसमें कई ऐसे फाइटर्स भी हैं जो लम्बे समय से फैन्स के चहीते रहे हैं। ऐसे ही कुछ फाइटर्स में से एक हैं क्रिस जेरिको जो मौजूदा दौर में WWE के सबसे टॉप गाए हैं। इस WWE में कई ऐसे इवेंट्स हैं जिसपर सभी की नज़र होती है और सभी इसके बड़े खिताब को जीतने के लिए जी जान लगा देते हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं कि Royal Rumble 2017 से हम अब कुछ ही महीने दूर हैं, जिसके बाद फाइटर्स के लिए WrestleMania 33 का भी रास्ता साफ़ हो जायेगा। देखा जाए तो Royal Rumble 2017 के लिए फैन्स के बीच एक ही सवाल घूम रहा है कि इस बार इस इवेंट का विजेता कौन होगा। पर अगर फैन्स के नज़रिए से देखा जाए तो कुछ ऐसे फाइटर्स हैं जो इस खिताब के सबसे बड़े दावेदार बन सकते हैं जिनमें गोल्डबर्ग, फिन बैलर और क्रिस जेरिको जैसे सुपरस्टार शामिल हैं। लेकिन इसमें एक सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि WrestleMania 33 में Universal Championship और World Championship में कौन कौन से फाइटर्स नज़र आ सकते हैं। बहारहाल रिंगसाइड से ये खबरें आ रही हैं कि Royal Rumble 30 men मुकाबले में क्रिस जेरिको विजेता नहीं हो सकते हैं। हालांकि ये पिछले हफ्ते ही नोटिस किया गया था कि WrestleMania 33 में क्रिस जेरिको को शामिल नहीं किया जायेगा। इसकी वजह ये है कि इस दौरान वो WWE में नहीं होंगे बल्कि अपनी एक एल्बम की रिकॉर्डिंग के लिए व्यस्त होंगे। लेकिन जेरिको अपना मन बदल रहे हैं जिसकी वजह केविन ओवेन्स के साथ मिली उनकी सफलता है। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि क्रिस जेरिको और WWE के बीच सालाना अनुबंध न होकर मासिक अनुबंध है। विन्स मैकमेहन के साथ जेरिको के सम्बन्ध इतने नजदीकी हैं जिसकी वजह से वो अपना मन बदलने में कामयाब हो सकते हैं। पर बात ये भी है कि विन्स मैकमेहन को एक फुलटाइम रेल्सर चाहिए ना कि हाफटाइम, जिसकी वजह से क्रिस जेरिको का Royal Rumble 2017 का सपना अधूरा भी रह सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications