मार्क हेनरी और बिग शो के WWE TV से गायब होने का कारण

नया युग कई युवा सुपरस्टार्स को अपना नाम बनाने देने के लिए मौका दे रहा है। इसी को देखते हुए WWE ने काफी यंग सुपर स्टार्स को मौका दिया है। इसी के साथ ही यंग स्टार्स आते हैं और WWE में अपना करियर बनाते हैं। WWE ने अपनी लोकप्रियेता को बढ़ाने के लिए हमेशा से ही नए सुपरस्टार्स को मौका दिया है। यहाँ तक की WWE ने नए चैंपियंस और नयी स्टोरीलाइन को हमेशा से ही हाईलाइट किया है। WWE ने ज़्यादातर एथलेटिक सुपर स्टार्स को मौका दिया है। अगर WWE इतिहास के दो महान सुपरस्टार्स बिग शो और मार्क हेनरी की बात करें तो आज के इस एरा में धीरे-धीरे ये दोनों ही रिंग से दूर होते नज़र आ रहे हैं। ये दोनों सुपर स्टार्स काफी समय से WWE में हैं और कंपनी को तब से ही फायदा पहुंचाते आ रहे हैं। लेकिन कंपनी अब नए सुपर स्टार्स को मौका देना चाहती है और उन्ही से ही अपनी कमाई करना चाहती है। बिग शो और मार्क हेनरी दोनों ही करीब 40 साल की उम्र में हैं और दोनों ही वज़न लगभग 400 पाउंड्स से उपर है। आपको बता दें कि अब WWE इन दोनों ही पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस को एक नीती में प्रयोग करने के लिए प्लानिंग कर रहा है। WWE अब इन दोनों सुपरस्टार्स को पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर्स बनाने के लिए प्लानिंग कर रहा है। बता दें कि मार्क हेनरी और बिग शो, दोनों ही सुपरस्टार्स जुलाई और अगस्त से WWE टेलीविज़न पर नज़र नहीं आये हैं। दोनों हमेशा से ही WWE मेन इवेंट्स और WWE स्टोरीलाइन का नियमित रूप से विशेष हिस्सा रहे हैं और भविष्य में भी इसके जारी रहने की उम्मीद है। इससे WWE को आसानी हो जाएगी क्योंकि इसके बाद स्क्रिप्टिंग और स्टोरी लाइन लिखने में कंपनी का समय बर्बाद नहीं होगा। मार्क हेनरी ने कुछ समय पहले ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। मार्क हेनरी ने कहा था की जिस वक़्त भी उनका WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जायेगा तब ही वह WWE से रिटायरमेंट ले लेंगे। मार्क हेनरी चाहते हैं कि वो अपना कुछ बिज़नस करें और उसी से ही कमाई करें। दूसरी तरफ अगर बिग शो की बात करें तो WWE के अलावा उनका बैकग्राउंड हॉलीवुड में नज़र आता है। जहाँ वो पहले भी कुछ मूवीज में नज़र आ चुके हैं। अब दोनों चाहे जो भी फैसला करे, यह देखने में जरुर आएगा कि रिंग के बाहर ही दोनों ज्यादातर नजर आएंगे।