ब्रॉक लेसनर के 'क्लैश ऑफ़ चैंपियंस' में हिस्सा न लेने की वजह सामने आई

समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच एक बहुत ही खतरनाक मैच हुआ और उस मुकाबले में लेसनर आसानी से ऑर्टन के ऊपर भारी पड़े। 2002 में दोनों ने WWE में अपना डेब्यू किया था लेकिन ये इनके बीच पहला मैच था। 14 साल के बाद WWE ने इनके बीच मैच करवाया और ये मैच समरस्लैम का मेन इवेंट था। मैच के दौरान शुरुआत में तो ऑर्टन ने मुकाबला तो किया लेकिन उसके बाद लेसनर के हमलों से वो मात खा गए। यहाँ तक कि उनके सर से खून भी बहने लगा और आख़िरकार लेसनर को मैच का विजेता घोषित किया गया। इसके बाद से फैन्स इस मैच के रिमैच को लेकर काफी चर्चाएं कर रहे हैं। हालाँकि स्मैकडाउन में अब रैंडी ऑर्टन की लड़ाई ब्रे वायट से शुरू हो गई है और दोनों के बीच बैकलैश में मुकाबला होगा। वैसे ऑर्टन और लेसनर की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और इनके बीच अगला मुकाबला एक लाइव इवेंट में होगा। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पे-पर-व्यू से एक दिन पहले ये लाइव इवेंट शिकागो में होगा। वैसे ये चौंकाने वाली चीज़ है कि इनका मैच आखिरी क्यों रॉ या स्मैकडाउन या 'क्लैश ऑफ़ चैंपियंस' में नहीं हो रहा? इसके पीछे WWE ने प्रमुख वजह बताई है। Wrestling INC के अनुसार, टीवी शो के मुकाबले इन-हाउस शो में लेसनर को कम पैसे मिलते हैं। इसी वजह से सितम्बर में होने वाले पे-पर-व्यू में लेसनर नहीं दिखेंगे। पे-स्केल में अंतर होने का प्रमुख कारण ये है कि लेसनर के टीवी शो पर दिखाए जाने वाले मैच ज्यादा मज़ेदार होते हैं और दर्शकों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिलता है। WWE ने उन्हें 24 सितम्बर के लाइव इवेंट में हिस्सा लेने कहा और वो मान गए। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन के साथ होने वाले मुकाबले के कारण इन-हाउस के सुपरहिट होने की पूरी उम्मीद है। हालाँकि ये ऑर्टन और लेसनर के बीच का फिलहाल आखिरी मुकाबला हो सकता है क्योंकि अभी ऑर्टन की लड़ाई ब्रे वायट के साथ शुरू हो चुकी है और इसके अलावा लेसनर का सामना निकट भविष्य में शेन मैकमैन से हो सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications