पूर्व WWE सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन रे मिस्टीरियो ने हाल ही में ESPN के साथ इंटरव्यू किया और अपनी वापसी को लेकर बात चीत की साथ ही उम्मीद लगाई की वो वापसी के लिए तैयार है। रे मिस्टीरियो ने साल 2002 में WWE का ज्वाइन किया था जब WCW बंद हो गई थी। मिस्टीरियो ने जैसे ही कदम रखा उसके बाद अपनी हाई फ्लाइ स्किल्स के साथ साथ वो WWE के बड़े सुपरस्टार बन गए। इस दौरान उन्होंने कई सारी चैंपियनशिप भी जीती , WWE चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और ऑरिजनल क्रूजरवेट को भी जीता । मिस्टीरियो ने बताया की उनको खुशी होगी अगर वो फिर से कंपनी का हिस्सा बन जाते है "मैं जरुर वापसी करना पसंद करुंगा । चाहे वो एक साल के लिए क्यों ना हो या फिर सिर्फ कुछ दिनों के लिए । इस कंपनी ने मुझे कई सारे मौके दिए है जिसका मैंने काफी फायदा उठाया। मैं एक बार फिर से वापसी करके सभी मौकों का फायदा उठाना चाहता हूं। " इसके अलवा मिस्टीरियो ने बताया कि जैसा वो पहले काम करते थे वैसा शेड्यूल उनका नहीं रहेगा लेकिन वो वापसी के बाद काम करना चाहते है। "मुझे नहीं लगता कि मैं पूरे वक्त काम कर सकता हूं। मैं सिर्फ कुछ वक्त निकाल कर वहां काम करना चाहता हूं। हालांकि अभी मैं जहां इंडी सर्किट में काम कर रहा हूं वहां मेरा शेड्यूल काफी बीजी है। लेकिन मैंने सभी को कंट्रोल करके रखा है। " मिस्टीरियो ने कंपनी को लगभग दो साल पहले अलविदा कह दिया था और वो इंडी सर्किट में लूचा अंडरग्राउंड में काम कर रहे है। वैसे देखा जाए तो अगर मिस्टीरियो WWE में फिर से वापसी करते है तो काफी अच्छा होगा साथ ही रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग्स भी बढ़ जाएगी। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि अगर मिस्टीरियो वापसी करते है तो किस ब्रांड का हिस्सा बनते है।