नेचर बॉय ने हाल ही में ऑनलाइन पॉडकास्ट द रिक फ्लेयर शो में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच सर्वाइवर सीरीज के मुकाबले तथा गोल्डबर्ग के रॉयल रंबल में आने समेत कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। फ्लेयर का मानना है कि गोल्डबर्ग रॉयल रंबल जीतेंगे और रैसलमेनिया में उनका आना ख़राब आईडिया नहीं होगा। रिक ने कहा कि गोल्डबर्ग अब WWE यूनिवर्स से ऊपर आ चुके हैं और नए वर्ष के साथ ही उनकी तरफ लय भी बन चुकी है। रॉ के सफल होने के लिए रिक ने गोल्डबर्ग को श्रेय दिया। हाल ही में WWE में अफवाह आई थी कि शेन मैकमेहन और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया 33 में विवाद होगा, लेकिन फ्लेयर ने इन्हें सिरे से खारिज कर दिया। उनका मानना है कि शेन बनाम हंटर मेनिया के लिए बड़ा ड्रॉ होगा। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अनकहा विवाद है और सबसे बड़े मंच पर इसे काफी लोकप्रियता मिलेगी। रिक फ्लेयर ने हाल ही में WWE के मंडे नाईट रॉ में विजयी वापसी की थी। फ्लेयर ने तब साशा बैंक्स को तीसरी बार WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी थी। रिक ने भी स्वीकार किया कि वह सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला देखकर दंग रह गए थे। उन्हें ऐसा लगा कि ब्रॉक लैसनर के लिए रैसलिंग सिर्फ व्यापार है, जिससे वह मोटी रकम हासिल करना चाहते हैं। इसके बावजूद उनका मानना है कि ब्रॉक ने गोल्डबर्ग का बड़ा पक्ष लिया और सिर्फ 85 सेकंड में हार स्वीकार करने की इजाजत दी। रिक ने ध्यान दिलाया कि लैसनर के लिए यह बड़ा सौदा था कि 49 वर्षीय को इतनी जल्दी जीत सौंपना पड़ी जो कि 12 वर्षों से रिंग से दूर हैं। उन्हें गोल्डबर्ग की फिटनेस पर संदेह जरुर था। रिक ने कहा, 'मेरी एकमात्र चिंता यह थी कि गोल्डबर्ग मुकाबले के लिए तैयार हैं या नहीं; अपनी गलतियों के कारण नहीं बल्कि ब्रॉक जैसे दिग्गज रैसलर के सामने लड़ने के लिए उनका स्टैमिना था या नहीं। मगर उन्हें इसका अनुभव नहीं करना पड़ा और इसलिए मैं दोनों के लिए खुश हूं।' फ्लेयर ने कहा कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच जरुर रीमैच होगा, जहां ब्रॉक शानदार प्रदर्शन करके 'बीस्ट इन्कार्नेट' की छवि को पुख्ता करेंगे।