WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया कैरेक्टर ब्रेक

Ankit
wwe cover image

WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दुश्नमनी किसी से भी छीपी नहीं है। दोनों एक दूसरे की हालत बुरी करने के लिए कितने बेताब है ये भी पूरे यूनिवर्स को पता है। लेकिन ऐसे में अगर फैंस को पता चले कि रिंग के दुश्मन दरअसल रिंग के बाहर दोस्त है तो कैसा रिएक्शन होगा। जी हां, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों रिंग के बाहर काफी अच्छे दोस्त है। इतना ही नहीं ये दोनों अभी रोम में मस्ती कर रहे हैं। यकीन नहीं आता तो ये तस्वीरें देखिए जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायल हो रही है।

Ad

हालांकि पहले ये तस्वीर सुपरस्टार टाइटस ओनील ने पोस्ट की थी लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने हटा दी थी। दरअसल WWE का यूरोपियन टूर शुरु हो गया है जिसके लिए पूरी टीम अपना दौरा कर रही है। स्ट्रोमैन और रोमन की इस तरह की तस्वीर सामने आने से काफी कुछ साफ हो रहा है। फैंस भी इस फोटो को देखकर हैरान हो गए है। इन दोनों की दुश्मनी पहले रॉयल रंबल में देखने को मिली उसके बाद फास्टलेन में इनका मैच हुआ। वहीं रॉ के एपिसोड में ये दोनों एक दूसरे पर अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। रॉ के पीपीवी पेबैक में स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का मैच हुआ था जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस की हालत खराब कर दी और मार मार के अधमारा कर दिया था। स्ट्रोमैन ने इस मैच में रोमन पर जीत दर्ज की थी। कहां ये भी जा रहा था कि रोमन रेंस की रिब्स चोटिल हो गई है जबकि स्ट्रोमैन को भी गंभीर चोट लगी है। लेकिन फिर भी स्ट्रोमैन और रोमन बड़े आराम से मस्ती कर कर रहे। फिलहाल, अभी तक ये कहा जा रहा है कि रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ही सुपरस्टार्स को पीपीवी में खेले गए मैच में काफी चोटे आई है,वहीं मैच के बाद भी रोमन रेंस पर स्ट्रोमैन अटैक कर रहे थे लेकिन रेंस ने पलटवार कर दिया। रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी अभी खत्म नहीं होगी और फैंस को ये लड़ाई आने वाले वक्त में भी देखने को मिलेगी। वहीं WWE पीपीवी एक्सट्रीम रुल्स में भी इन दोनों का मैच होना है जो शायद एक एंबुलेंस मैच हो। खैर, कहना गलत नहीं होगा कि दुश्मनों की एक साथ ऐसी तस्वीर देखकर फैंस को बड़ा झटका लगा है। c-6lmgxwsaaktxu-1493850818-800

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications