रोमन रेन्स एक बार फिर प्रमुख खिताब के लिए नजर आ सकते हैं

रोमन रेन्स ने अपनी बादशाहत कायम रखी। उन्होंने खतरनाक हेल इन ए सेल स्ट्रक्चर में रुसव को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन का खिताब जीता। इस जीत के बाद रेन्स का मानना है कि उन्हें अब WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देना चाहिए। पे-पर-व्यू के बाद बिग डॉग रॉ टॉक के सबसे पहले संस्करण में नजर आए और उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल जीतने की इच्छा जताई। रेन्स ने कहा, 'मेरे दो कंधे हैं, भगवान ने इन्हें चौड़ा बनाया है। मेरे पास एक स्ट्रेप है। मेरी नजर एक और स्ट्रेप पर है।' भले ही केविन ओवेंस ने सेथ रोलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा हो, रोमन का मानना है कि उनमें वो हासिल करने की क्षमता है जो उनके छोटे भाई में नहीं हैं। रेन्स के मुताबिक रोलिंस का द अथॉरिटी के साथ शामिल होना यूनिवर्सल खिताब नहीं जीतने का एक प्रमुख कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि मदद के लिए हमेशा वास्तुकार की जरुरत होती है, ज्यादातर मैच जीतने के लिए या तो जे एंड जे सुरक्षा या फिर अन्य सदस्यों की जरूरत होती है। उधर, मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हमेशा अपने बल पर सभी लड़ाइयां लड़कर विजेता बनकर उभरते हैं। इसलिए रेन्स अपने आप को पूरे रॉ रोस्टर का एकमात्र सुपरस्टार मानते हैं जो जेरिको की टीम को हराना तथा ओवेंस को हराकर WWE की फ़ूड चैन के शीर्ष स्थान पर बैठना चाहते हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने हाथों में लेने के लिए वो सेथ रोलिंस से भी दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे उनके सर्वश्रेष्ठ की पूरी उम्मीद है, लेकिन अगर वह मेरे रास्ते में आए तो आप जानते हैं कि क्या होगा। मैं बदला लूंगा जो मैंने कभी नहीं लिया।' अगस्त में फिन बेलोर के चोटिल होने के कारण हटने के बाद रोमन ने फेटल फोर-वे मैच में चैंपियनशिप के लिए हिस्सा लिया था। ट्रिपल एच के कारण वह असफल रहे और ओवेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

Ad
youtube-cover
Ad

इसके बाद रेन्स ने बुल्गारियाई ब्रूट से अपना हिसाब बराबर कर लिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्होंने रुसव को हराकर अपना पहला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का खिताब जीता।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications