WWE ने पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस को 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। ये खबर WWE की वेबसाइट पर एक रिपोर्टे के बाद सामने आई, जिसमें कहा गया है कि रोमन रेंस को कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। सैथ रॉलिंस रविवार को मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस के हाथों चैंपियनशिप हारे, उसके बाद डीन सैथ रॉलिंस पर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर चैंपियन बने। इससे ऐसा लग रहा है कि वो कंपनी की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से चैंपियनशिप हारें हैं। ये उल्लंघन अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए ड्रग्स और दूसरे प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने पर माना जाता है। रोमन रेंस ने सस्पेंशन को लेकर ट्वीट किया:
रोमन रेंस को बैटल ग्राउंड में डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस को मेन इवेंट के लिए बुक किया है। बैटलग्राउंड 24 जुलाई को होगा। ये देखने वाली बात होगी कि इसकी वजह से बैटलग्राउंड में होने वाले मैच पर फर्क पडेगा या नहीं।