रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के एडिशन में रोमन रेंस को लेकर बड़ी खबर लिखी गई है। इसमें कहा गया है कि रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच हो सकता हैं। और अगर ऐसा होता है तो ये बिजनेस प्वाइंट के हिसाब से WWE के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। द रॉक का नाम प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में काफी ऊंचा है। वहीं द रॉक के चचेरे भाई रोमन रेंस का नाम भी इस समय WWE में टॉप पर है। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में इन दोनों के मैच के बारे में बातची की। मैल्टजर ने कहा कि,"दोनों का एक ही खून नहीं है लेकिन दोनों एक ही फैमिली से है। रोमन रेंस के सिका के बेटे है तो द रॉक पीटर के पोते है। परिवार काफी बड़ा है। मजा आता है रैसलिंग देखने में जब ऐसे लोगों को आप पहले से जानते हो। रोमन रेंस से द रॉक कई पुराने हैं। रोमन रेंंस का नाम भी अब काफी बड़ा है। द रॉक ने तब रैसलिंग की शुरूआत कर दी थी जब रोमन रेंस पैदा भी नहीं हुए थे। और इन दोनों के बीच अगर रैसलमेनिया में मैच होता है तो ये काफी शानदार होगा। रोमन रेंस के पास भी करियर को आगे बढ़ाने का ये अच्छा मौका होगा। द रॉक भी इस मैच में वो ही काम करेंगे जो रोमन रेंस के करियर के लिए अच्छा होगा।रैसलमेनिया 35 में इन दोनों का मैच हो सकता हैं।" हालांकि WWE इस मैच को लॉक नहीं करेगा। ये सिर्फ एक आइडिया है जिससे इस बिजनेस को काफी फायदा होगा। द रॉक इस समय हॉलीवुड में व्यस्त है। अभी उनके रिंग में वापसी का भी कोई पता नहीं है। रोमन रेंस समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। 19 अगस्त को समरस्लैम पीपीवी का आयोजन होगा। उम्मीद है कि इस बार रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।